एबीपी न्यूज़ ने आयोजित किया 2020 का पहला, शिखर सम्मेलन

# ## International National

(www.arya-tv.com) एबीपी न्यूज़ ने 2 जनवरी को नई दिल्ली के द ललित में अपने बहु-प्रशंसित शो शिखर सम्मेलन का समापन किया। शो के दौरान सरकार, दिल्ली के आगामी चुनावों तथा अन्य राष्ट्रीय मुद्दों जैसे सीएए (नागरिका संशोधन अधिनियम), एनआरसी (नेशनल रजिस्टर आॅफ सिटिज़न्स), एनपीआर (नेशनल पाॅपुलेशन रजिस्टर) तथा जम्मू-कश्मीर में होने वाली घटनाओं पर चर्चा और विचार-विमर्श किया गया। इस मंच पर माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया, जिन्होंने एबीपी न्यूज़ पर 2020 का पहला साक्षात्कार दिया।

सत्तारूढ़ एवं विपक्षी दलों से कई गणमान्य दिगगजों तथा जाने-माने पत्रकारों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया और मौजूदा राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सीएए के मुद्दे पर वर्तमान में चल रही अनिश्चितता पर बात करते हुए माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,

‘‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 ए का उल्लंघन कतई नहीं किया गया है। धर्म के आधार पर नागरिकता नहीं दी जा रही है। शरणार्थी समान रूप से हमारी ज़िम्मेदारी हैं और हम उनका पूरा सम्मान करेंगे। निष्कासित मुस्लिमों को भी नागरिकता दी गई है।’’ शिखर सममेलन में हिस्सा लेने वाले अन्य दिग्गजों में शामिल थे- संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा; अभय दूबे, काॅन्ग्रेस प्रवक्ता; मुख्तार अब्बास नक्वी, अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री; केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश; सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा; गौरव वल्लभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता, काॅन्ग्रेस, तारेक फतेह, पत्रकार एवं लेखक; मनीश तिवारी, पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा रवि शंकर प्रसाद, केन्द्रीय कानून मंत्री।

चर्चा करने वाले प्रतिनिधियों के बीच तालमेल सुनिश्चित करने के लिए सम्मेलन का संचालन एबीपी न्यूज़ के बहुमुखी एंकर्स सुमित अवस्थी, अनुराग मुस्कान, रोमाना ईसार खान, रूबिक लियाकत और शोभना यादव ने किया। सम्मेलन पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए अविनाश पाण्डेय, सीईओ- एबीपी न्यूज़ नेटवर्क ने कहा, ‘‘दर्शकों को गुणवत्तापूर्ण कंटंेट उपलब्ध कराना हमारी पहली ज़िम्मेदारी है, हम सुनिश्चित करते हैं कि वे सही जानकारी के साथ सशक्त नागरिक बनें। शिखर सम्मेलन के माध्यम से हमने आम जनता के सामने सही तथ्य लाने का प्रयास किया। इस मंच के माध्यम से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और सरकार के परफोर्मेन्स का मूल्यांकन किया गया। इसके पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य था कि लोग देश में चल रहे ज्वलंत मुद्दों की बारीकियों के बारे में जागरुक बनें, साथ ही उन तक रोचक और सही तथ्य पहुंचाएं जाएं।