हिरासत में लिए गए पूर्व IAS ऑफिसर कन्नन, धरने में थे शामिल

UP

(www.arya-tv.com)  पूर्व आईएएस ऑफिसर कन्नन गोपीनाथन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया हैै। कन्नन गोपीनाथन नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जारी धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें हिरासत में ले लिया है।

असल में, कन्नन गोपीनाथन केरल कैडर के आईएएस अधिकारी थे। जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के फैसले के विरोध में कन्नन ने अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। अब वह नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं।

एएमयू में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित था। पूर्व आईएएस अफसर गोपीनाथ कन्नन के अलीगढ़ आने की सूचना पर पुलिस सर्तक थी। ग्वालियर से उनकी कार का पीछा किया गया। सैंया टोल प्लाजा पर पुलिस ने उनकी कार रुकवाई और कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें हिरासत में ले लिया।