लाल सिंह चड्ढा के विरोध पर आमिर खान का रिएक्शन:बोले- अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो माफ करना

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)   सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही कुछ लोग इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इस वजह से ट्विटर पर कई दिनों से #BoycottLaalSinghChaddha भी ट्रेंड हो रहा है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने एक बार फिर से इस पर रिएक्ट किया है और नाराज लोगों से माफी मांगी है।

मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं

आमिर कहते हैं, ‘मैं बस अपनी फिंगर्स क्रॉस करके भगवान से दुआ कर रहा हूं। मुझे अपनी ऑडियंस पर बहुत भरोसा है। अगर मैंने किसी चीज से लोगों का दिल दुखाया है, तो मुझे उस बात का दुख है, मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। जिन्हें ये फिल्म नहीं देखनी है, मैं उस बात की इज्जत करूंगा, और क्या कह सकते हैं।’

मैं चाहता हूं कि लोग ये फिल्म देखें

आमिर ने आगे बात करते हुए, ‘लेकिन मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग ये फिल्म देखें, हमने बड़ी मेहनत से ये फिल्म बनाई है। सिर्फ मैं नहीं हूं फिल्म में, जब फिल्म बनती है, तो वो सैकड़ों लोगों की मेहनत से बनती है। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म लोगों को पसंद आएगी।’

आमिर ने पहले भी जताया था दुख

आमिर ने इससे पहले भी फिल्म के बायकॉट करने पर दुख जताते हुए कहा था, ‘मुझे इस बात का भी दुख होता है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे अपना देश भारत पसंद नहीं है, जबकि मैं भारत और यहां के लोगों से बहुत प्यार करता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं। प्लीज, मेरी फिल्म का बायकॉट मत कीजिए। प्लीज, मेरी फिल्म देखिए।’

‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने के पीछे की वजह

आमिर खान की फिल्म को बायकॉट करने के पीछे यूजर्स की कुछ वजह है। पहला आमिर ने कुछ साल पहले देश में बढ़ रहे इन्टॉलरेंस पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि देश का माहौल खराब है और इस वजह से उनकी पूर्व पत्नी किरण देश तक छोड़ना चाहती थीं। दूसरा कि उन्होंने फिल्म ‘पीके’ में भगवान का अपमान किया था।

और तीसरा कि उन्होंने कुछ साल पहले अपने शो ‘सत्यमेव जयते’ में कहा था कि शिव की मूर्ति पर दूध चढ़ाने के बजाय किसी बच्चे को खाना खिलाना ज्यादा बेहतर होगा। इस पर अब लोगों का कहना है कि वो ‘लाल सिंह चड्ढा’पर पैसे खर्च करने के बजाय गरीब बच्चों को खाना खिलाएंगे।