नगर निगम जोन 8 में कर वसूली को लेकर नगर आयुक्त की समीक्षा बैठक हुई

Lucknow
  • नगर निगम जोन 8 में कर वसूली को लेकर नगर आयुक्त की समीक्षा बैठक हुई

लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा सुबह 9:30 पर जोन 8 में कर वसूली को लेकर कर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर नगर आयुक्त अरविंद राव, नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह और जोनल अधिकारी अजीत राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त के साथ बैठक में भाग लेते अपर नगर आयुक्त अरविंद राव और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह
नगर आयुक्त के साथ बैठक में भाग लेते अपर नगर आयुक्त अरविंद राव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह और जोनल अधिकारी अजीत राय
  • सभी लोग स्वेच्छा से कर जमा करें— इंद्रजीत सिंह

नगर आयुक्त ने बताया कि जोन 8 वसूली में निरंतर वृद्धि कर रहा है और जो स्थान या मकान अभी रह गए हैं वहां से टैक्स जमा करवाने को लेकर एक योजना बनाई जा रही जिससे वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले उन स्थानों से कर वसूली की जा सके। नगर आयुक्त ने कहा उनकी सभी आम जनता से अपील है कि सभी लोग स्वेच्छा से अपना टैक्स जमा करेंं।

  • भागीरथ अपार्टमेंट की समस्या पर चर्चा हुई

नगर आयुक्त ने जोन 8 स्थित भागीरथ अपार्टमेंट में कर निर्धारण में आ रही समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का रास्ता निकाला। भागीरथ अपार्टमेंट में टैक्स में आ रही समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया।

  • 1 अप्रैल से टैक्स निर्धारण की नयी व्यवस्था लागू होगी

इसके साथ ही नगर आयुक्त ने ऑनलाइन टैक्स में आ रही समस्या के बारे में बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा और लोग ऑनलाइन माध्यम से अपना टैक्स जमा करेंगे जिसमें मोबाइल को वेरीफाई किया जाएगा जिससे संबंधित से बात की जा सके।

  • खाली पड़े प्लाटों का कर निर्धारण होगा

नगर आयुक्त में बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जो भी प्लाट खाली पड़े हैं उन पर लोगों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है उनकी जनता से अपील है कि खाली पड़े प्लाटों की बाउंड्री करालें, साथ ही सफाई का पूरा ध्यान रखें। जिससे उनके प्लांट पर कोई उड़ा न फेंक सके, उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द खाली पड़े प्लाटों का कर निर्धारण किया जा सके।

  • रेन बसेरों में होगी गरम खाने की व्यवस्था —नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सभी रेन बसेरों में गर्म खाने की व्यवस्था आज से उपलब्ध होगी उन्होंने कहा कि नगर निगम में आने वाले सभी रन बसेरों में कुल मिलाकर 2600 लोगों कि रुकने की व्यवस्था है जिसको और बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है इसके साथ ही वहां रुकने वाले लोगों को गर्म खाना भी उपलब्ध कराय जायेगा।