- बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 23 जनवरी को लखनऊ 20 यू.पी. गर्ल्स बटालियन, 67 यू.पी. बटालियन, एनसीसी एवं खेल अनुभाग के सयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती एवं पराक्रम दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. द्विवेदी के दिशानिर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर कुलानुशासक प्रो. एम.पी. सिंह, प्रो. नवीन कुमार अरोरा एवं कार्यक्रम संयोजक ले. (डा.) मनोज कुमार डडवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ हुई।
कार्यक्रम संयोजक ले. (डा.) मनोज कुमार डडवाल ने चर्चा के दौरान कहा कि नेता जी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया और उनके द्वारा जय हिन्द का नारा दिया गया था, जो भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. आर. पी गंगवार, डा . पवन कुमार चौरसिया, डा. अमित कुमार सिंह, डा. अर्पित शैलेश, सुरक्षा अधिकारी राम कुमार गुप्ता व विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।