बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स के एक उच्च सम्मानित अधिकारी मेजर जनरल ( सेवानिवृत्त )अजय कुमार चतुर्वेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय कुलपति द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई । इसके पश्चात ध्वजारोहण एवं सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। एनएसएस , एनसीसी व विश्वविद्यालय की अन्य सुरक्षा टुकड़ियों की ओर से परेड के माध्यम से‌ राष्ट्रीय ध्वज को‌ सलामी दी गई। कुलसचिव डॉ० अश्विनी कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय एवं सभी का स्वागत किया गया । साथ ही माननीय कुलपति  की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कुलपति आचार्य संजय सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, कि समस्त देश के नागरिकों के लिए एक संविधान लागू करके उनके बीच के मनभेद को‌ समाप्त करने का प्रयास किया गया है। साथ ही संविधान दिवस प्रत्येक नागरिक को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की भी याद दिलाता है क्योंकि यह एक नागरिक के रूप में प्रत्येक व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करता है।
मेजर जनरल अजय कुमार चतुर्वेदी ने अपने विचार रखते हुए कहा, कि भारतवासियों को एक गणतांत्रिक देश में मौजूद हुए 75 वर्ष हो‌ गये , यह

स्वयं में ही एक सशक्त राष्ट्र की मौजूदगी को दर्शाता है। दूसरी ओर किसी भी देश का विकास वहाँ की आध्यात्मिक शक्ति व ज्ञान पर ही निर्भर है, क्योंकि यह दोनों ही व्यक्तित्व निर्माण के लिए जरूरी है।

कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में शोध, अनुसंधान एवं विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और शोधार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गैर शिक्षण कर्मचारियों, एनसीसी , एनएसएस व खेल में अग्रणी रहे छात्र- छात्राओं को भी माननीय कुलपति व कुलसचिव द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर शिक्षण कर्मचारी व विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।