शिक्षक दिवस पर नगर निगम द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया

Lucknow

लखनऊ नगर निगम द्वारा नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोक नाथ हाल में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों/महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें राज्य सभा सांसद भारत सरकार डॉ० दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।आयोजन की इस भव्यता एवं संकल्पबद्धता के लिये लखनऊ नगर निगम लखनऊ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।आयोजन में नगर निगम द्वारा संचालित महाविद्यालय व विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां भी पेश की गई।

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्य सभा संसद ने सभी को संबोधित कर नगर निगम द्वारा आयोजित किये गए इस भव्य कार्यक्रम की सराहना की और प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के आयोजन को किये जाने की अपील की।जिससे निश्चित रूप से इस कार्यक्रम के अयोजित होने से शिक्षा के क्षेत्र में एक बदलाव देखने को मिलेगा और छात्र शिक्षकों व शिक्षा के महत्व को बेहतरी के साथ समझ पाने में सक्षम होंगे।उन्होंने बताया कि हर साल भारत में 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षा के जगत में उनके अतुलनीय योगदान और उपलब्धियों को भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर महापौर ने सभी को संबोधित कर आयोजन की सराहना की और मुख्य अतिथि व पूर्व महापौर के अतुलनीय कार्यकाल को सभी के समक्ष साझा किया।इस दौरान उन्होंने सबसे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को प्रणाम किया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी को संबोधित कर कहा कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन महान विद्वान, दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों को उनके समर्पण और हमारी शिक्षा में योगदान के लिए मनाया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आयोजन का समापन अपर नगर आयुक्त शिक्षा अरुण कुमार गुप्ता द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व को बताते हुए एवं आयोजन में मौजूद समस्त गणमान्य लोगों को धन्यवाद कर किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारी शैक्षिक यात्रा के दौरान मार्गदर्शन, समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। उक्त आयोजन में आईएएस/प्रभारी अपर नगर आयुक्त श्रीमती गुंजिता अग्रवाल की भूमिका भी अहम रही। साथ ही आयोजन में नगर निगम के समस्त उच्च अधिकारीगण भी मौजूद रहे।