- विशाल सक्सेना विशेष संवाददाता
लखनऊ में स्थित वृंदावन क्षेत्र का विकास पिछले कुछ सालों में अपने उच्चतम स्तर पर रहा है, शहीद पथ से लगा हुआ यह क्षेत्र वही क्षेत्र है जहां पर G20 और डिफेंस एक्सपो जैसे बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ था। यह कहना गलत नहीं होगा की लखनऊ के सर्वश्रेष्ठ पॉश एरिया में आज वृंदावन क्षेत्र की गिनती होती है।
इस क्षेत्र के तेजी के से विकास और डेवलपमेंट के चलते चौड़ी चौड़ी 6 लेन सड़कों का निर्माण हुआ, इस विकास की रफ्तार के साथ सड़क पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार भी किसी रेस ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियों से कम ना थी। कहते हैं चांद पर दाग होता है और इस सौंदर्यीकरण नुमा चांद पर हो रही दुर्घटनाओं ने दाग का काम किया।
हमारे विशेष संवाददाता विशाल सक्सेना की स्पेशल रिपोर्ट आई विस्तार से समझते हैं इस पूरे प्रकरण को:
वृंदावन क्षेत्र में जहां पहले, महीने में एक–आध दुर्घटनाएं सुनने और देखने को मिलती थी वही आज, आए दिन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होती हैं।
इन्हीं दुर्घटनाओं एवं क्षेत्र की अन्य कॉमन समस्याओं की रोकथाम हेतु एक पहल वृंदावन रेजिडेंट फेडरेशन ने की। आप सभी को अवगत करा दें कि वृंदावन रेजिडेंट फेडरेशन, वृंदावन एवं अवध विहार क्षेत्र के 34 अपार्टमेंट एवं सोसाइटीज को लेकर बनी है और इस संस्था का कार्य इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के उत्थान एवं उनसे जुड़ी आम समस्याओं का निस्तारण करना है।
इसी क्रम में पहल करते हुए वृंदावन रेजिडेंट फेडरेशन ने वृंदावन और अवध विहार क्षेत्र के कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किए जहां पर आए दिन छोटी या बड़ी मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसमें पुलिस के पास केवल वही सूचनाओं दर्ज होती हैं जिनमें या तो किसी की मृत्यु हो जाए या कोई गंभीर रूप से चोटिल हो। शेष मामले ऐसे ही निपटते रहते है, दुर्घटना में आए दिन वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं और पीड़ित लोग प्रशासन को कोसते हुए अपना इलाज करते रहते हैं।
इस तरह के स्थान को चिन्हित करके जहां पर ना तो ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था है और ना ही उक्त स्थान पर ट्रैफिक लाइट और स्पीड ब्रेकर लगे हैं, उन स्थानों की कलर फोटोग्राफ के साथ वृंदावन रेजिडेंट फेडरेशन के संयोजक आर एम अग्रवाल, सहसंयोजक विशाल सक्सेना, गिरधर खरे एवं कर्नल रॉय ने एक पत्र के माध्यम से डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव को तमाम समस्याओं से अवगत कराया एवं हुई दुर्घटनाओं की जानकारी दी।
आशीष श्रीवास्तव ने वृंदावन रेजिडेंट फेडरेशन की पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि वह इस एरिया की जल्द ही रेकी करा कर संभव मदद करेंगे, साथ ही इस एरिया में यातायात नियमों को पालन करने के लिए एक ड्राइव भी चलाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया की स्मार्ट सिटी कार्यालय में एवं एलडीए वीसी से भी पत्राचार करेंगे, और इस क्षेत्र की जो कंस्ट्रक्शन से रिलेटेड समस्याएं हैं जैसे खुले नाले को ढकना इत्यादि एवं चिन्हित स्थानो पर आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट, ज़ेबरा क्रॉसिंग की व्यवस्था करने पर भी जोर देंगे ताकि आए दिन सामान्य रूप से होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं में बचाव हो सके।
डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने वृंदावन रेजिडेंट फेडरेशन की पहल की सराहना करते हुए यह भी कहा कि अगर लखनऊ का प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझ कर इस तरीके की पहल करेगा और यातायात नियमों का पालन करेगा तो लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।
आर्य टीवी भी अपने पाठकों से यह अपील करता है कि वह भी सड़कों पर गाड़ियां धीरे चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।