रेजिडेंट डॉक्टरों के आगे झुका बीएचयू प्रशासन! खत्म हुई हड़ताल, जानें किन मांगों पर हुआ विचार?

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले बीएचयू अस्पताल (BHU Hospital) में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. सोमवार देर रात लंबी बातचीत के बाद मंगलवार को सुबह बैठक हुई और इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टरो ने अपनी हड़ताल वापस ले ली और काम पर लौट आए. हड़ताली डॉक्टरो की ज्यादातर मांगे मान ली गई है. जांच कमेटी ने आश्वासन दिया है कि मारपीट में शामिल छात्रों को सस्पेंड किया जाएगा.

इसके अलावा ओपीडी और वार्ड में मरीज के साथ सिर्फ दो अटेंडेंट ही आ सकेंगे. इसके अलावा डॉक्टरो की सुरक्षा के लिए ओपीडी, इमरजेंसी और एमसीएच विंग में सुरक्षा बढाई जाएगी. वहीं हर चार घंटे में पुलिस की पेट्रोलिंग भी होगी. इसके अलावा हड़ताली डॉक्टरों के किसी तरह की सैलरी भी नहीं काटी जाएगी.

अब नहीं होगी मरीजों को कोई परेशानी
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अंकुर सिंह ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टरों के काम पर वापस लौटने के बाद अस्पताल की सभी सेवाएं निर्बाध रूप से शुरू हो गई है और मरीजों को अब किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी.

इन राज्यों के मरीजों की संख्या अधिक
बताते चलें कि बीएचय अस्पताल में यूपी के पूर्वांचल के अलावा बिहार,झारखंड,छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में मरीज आते है. इस दौरान पांच दिनों के हड़ताल के कारण हजारों मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा था. इसके अलावा कई मरीजों के ऑपरेशन को भी टालना पड़ा था. वहीं कई मरीजों ने डॉक्टरों के हड़ताल के कारण प्राइवेट अस्पतालों का रूख कर लिया था लेकिन अब डॉक्टरो के वापस आने के बाद व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने लगी है.