(www.arya-tv.com) बिग बॉस 15 में अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी का किस विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। सारे घरवाले अभिजीत के खिलाफ हो गए हैं। इस बीच शो में अभिजीत बिचुकले ये कहते हुए सुने गए कि उन्हें सुसाइड करना है। वो निशांत भट के पास गए और उनसे पूछा कि क्या बाथरूम में हेयर कलर रखा है। निशांत ने पूछा क्यों, तो अभिजीत ने कहा कि क्योंकि वो हेयर कलर पी कर आत्महत्या करना चाहते हैं। हाल ही में इस वाइल्ड कार्ड एंट्री ने कहा कि, ‘पिछले दो दिनों से घर में जो कुछ भी हो रहा है, उसने उन्हें बहुत परेशान किया है।
निशांत भट यह सुनकर चौंक जाते है और अभिजीत को चेतावनी देते है कि वह ऐसे शब्द कभी न बोलें। अभिजीत, निशांत से अपील करते है कि वह इसे किसी को न बताए। हालांकि निशांत अभिजीत को लेकर चिंतित होते हैं इसलिए सबको बता देते हैं। सब मिलकर अभिजीत को समझाते है कि ये आगे बढ़ने का तरीका नहीं है।
प्रतीक सहजपाल अभिजीत को समझाते हैं कि ये सब ठीक नहीं हो रहा है, उन्हें घर से बाहर जा कर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। प्रतीक ने कहा कि बिग बॉस उनके लिए कभी भी दरवाजा खोल सकते हैं और उन्हें जाने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने अफसाना खान का उदाहरण दिया और बोलने से पहले सोचने को कहा।
दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी अभिजीत पर आरोप लगाती हैं और कहतीं हैं कि उनके इरादे गलत हैं। किस वाली बात के बाद उन्होंने अभिजीत को साफ कहा कि वो ना तो उनसे बात करेंगी और ना ही वो दोनों अब दोस्त हैं। अभिजीत का कहना है कि वह उससे कई बार माफी मांग चुके हैं लेकिन देवोलीना है कि उन्हें माफ ही नहीं कर रहीं। हालांकि प्रतीक, जो अभिजीत और देवोलीना दोनों के दोस्त हैं, उन्होंने देबो को शांत रहने के लिए कहा और कहा कि गुस्से में उससे बिल्कुल बात ना करे नहीं तो अभिजीत कुछ भी कर सकते हैं।