संत एवं योगिराज डॉ मंगेश दा “कोरोना में क्रिया योग” विषय पर ज्ञान देंगे

Lucknow

(www.arya-tv.com)आई एन ओ की फेसबुक लाइव वार्ता में मुंबई से  सद्गुरु योगीराज डॉ मंगेश दा तथा दिल्ली से डॉ रजनी दुग्गल होंगे आज शामिल : – डॉ रविंद्र राणा* लखनऊ। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार राणा ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन व आई एन ओ द्वारा आयोजित की जा रही फेसबुक लाइव वार्ता में आज मुंबई निवासी सद्गुरु योगीराज डॉ  मंगेश दा “कोरोना में क्रिया योग” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। डॉ रविंद्र राणा ने बताया कि सद्गुरु योगिराज डॉ मंगेश दा मुंबई स्थित सद्गुरु क्रिया योग फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं। जाने माने संत एवं योगिराज डॉ मंगेश दा “कोरोना में क्रिया योग” विषय पर देशवासियों के सम्मुख आई एन ओ के फेसबुक पेज पर लाइव वार्ता में अपने विचार साझा करेंगे।

आई एन ओ द्वारा संचालित फेसबुक लाइव वार्ता के दूसरे सत्र में शाम 4 बजे दिल्ली की सुप्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ एवं रौनक  एकेडमी की निदेशक डॉ रजनी दुग्गल जी “त्वचा व बालों की प्राकृतिक चिकित्सा” विषय पर लोगों को स्वास्थ्य टिप्स प्रस्तुत करेंगी। डॉ रविन्द्र राणा ने बताया कि डॉ रजनी दुग्गल दिल्ली की जानी मानी ब्यूटीशियन एवं प्राकृतिक चिकित्सक भी हैं। ये प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से लोगों का उपचार करती हैं। डॉ आर के राणा ने कहा कि आई एन ओ के माध्यम से चलाई जा रही फेसबुक लाइव वार्ता में रोजाना सुबह तथा शाम प्राकृतिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विषय पर रोचक एवं ज्ञान वर्धक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस फेसबुक लाइव वार्ता में लाखों लोगों को स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है तथा इस फेसबुक लाइव वार्ता का उद्देश्य कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉक डाउन में घर पर रहते लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण करना भी है।

https://www.aryakul.org.in/

https://www.aryakul.org.in/