स्पोर्ट फेस्ट 2018 का हुआ शुभारम्भ

Game

(ARYA TV) बाराबंकी मल्हौर स्थित नर्वदेश्वर ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में स्पोर्ट्स फेस्ट कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया आये हुए चीफ गेस्ट अरुण राय ( पार्षद चिनहट ), शैलेन्द्र वर्मा पार्षद ( चिनहट द्रितीय ) एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश खरे एवं राहुल सेन सक्सेना ( प्रबंधक एस वी पी कॉलेजेस लखनऊ) को कॉलेज के वाइस चेयरमैन दुर्गेश मणि त्रिपाठी व प्रिंसिपल वी के शुक्ला एवं प्राचार्य डा. रोहित ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया वहीँ कार्यक्रम को बढ़ाते हुए माँ सरस्वती का आह्वाहन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कॉलेज के बच्चो की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए चिनहट पार्षद ने कॉलेज में स्ट्रीट लाइट एक माह के अंदर लगाने का बच्चो को आश्वाशन भी दिया वहीँ बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगो का मन मोह लिया वहीँ बच्चो ने मार्च पास्ट निकालकर साथ में देश के सम्मान के लिए राष्ट्रगान प्रस्तुत किया वहीँ बच्चो ने खेल कूद प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमे प्रथम पुरस्कार डीएचपी द्रितीय वर्ष की छात्रा संगीता साहू द्रितीय पुरूस्कार आयुषी सिंह रावत व अन्य प्रतियोगिताओ में वाली बाल में लॉ के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया कॉलेज के चीफ अतिथि ने सामज में हो रही कुरूतियों में फैली बुराइयों केबारे में बताया वही लोगो जागरुक्ता के प्रति सचेत भी किया वही बच्चो ने अपना हुनर कला के माध्यम प्रदर्शित किया और लोगो के मन को लुभा लिया कार्यक्रम का संचालन कर रहे आलोक राय व उर्वशी पाठक सहित अन्य लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस मौके पर कॉलेज के अध्यापकगण डा रोहित कुमार, डा. नितिन पचैरी, डा आयुषी मिश्रा, अभिषेक अभिषेक श्रीवास्तव , अवध नरनायन ओझा, प्रशांत श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे