एमएलसी उमेश द्विवेदी और संजय राय भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए : कार्यकर्ताओं से​ बिना मिले लौटे

Lucknow
  • प्रदेश महामंत्री संजय राय, विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने गंतव्य स्थान तक पहुंच कर तुरंत अपने गाड़ियों से वापस हो गए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी नहीं किया जिससे कार्यकर्ताओं में थोड़ा आक्रोशदिखा अगर इसी तरीके से भाजपा के बड़े नेता कार्यकर्ताओं की अवहेलना करते रहेंगे तो आगे भगवान मालिक है

(www.arya-tv.com)भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन विधानसभा स्तर पर प्रदेश महामंत्री संजय राय और विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया। चंद्रिका देवी मंदिर बांग्ला बाजार से पेट्रोल टंकी बांग्ला बाजार तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

जिसका नेतृत्व प्रदेश महामंत्री संजय राय और उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया। शौर्य यात्रा चंद्रिका देवी मंदिर से चलकर पेट्रोल पंप बांग्ला बाजार तक पहुंची ।

इस अवसर पर सरोजिनी नगर दक्षिण दो के मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष के के श्रीवास्तव प्रथम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकपूर वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष अमृता वर्मा, वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा, समाज सेविका का रंजना मिश्रा, पूर्व ओएसडी मायावती गंगाराम अंबेडकर, पार्षद के एन सिंह, पार्षद हिमांशु अंबेडकर, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, पूर्व पार्षद विमल तिवारी पूर्व पार्षद कमलेश सिंह विद्यावती 3 और सरोजिनी नगर दक्षिण प्रथम और द्वितीय तृतीया के भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।