चिकन बिरयानी के बाद अब समोसे में निकली छिपकली, खाने वाले शख्स की बिगड़ी हालत, जमकर हंगामा

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कुछ दिन पहले चिकन बिरयानी में छिपकली निकलने का मामला सामने आया था, लेकिन अब ताजा मामला एक समोसे में छिपकली निकलने का है. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फेमस समोसे वाले की दुकान से एक व्यक्ति ने समोसे खरीदे और खाने लगा. एक समोसा खाने के बाद जैसे ही युवक ने दूसरा समोसा खाने के लिए तोड़ा तो उसमें छिपकली दिखी. इसके बाद उसके होश उड़ गए. समोसे में छिपकली निकलने के बाद हड़कंप मच गया.

ग्राहक ने दुकान पर जमकर हंगामा किया. समोसे में छिपकली निकलने की घटना तेजी से फैली तो दुकान के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. समोसे में छिपकली निकलने के बाद युवक की हालत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी. इसकी सूचना के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बिरयानी में भी निकली थी छिपकली

कुछ दिन पहले यहाँ धौलाना थाना क्षेत्र में बिरयानी के शौकीनों के होश तब उड़ गए जब एक शख्स के खाने में छिपकली मिली थी. मशहूर दिलखुश चिकन बिरयानी पर बिरयानी खाने के लिए लोग पहुंचे तो एक युवक की बिरयानी की प्लेट में मरी हुई छिपकली देखकर उसके होश उड़ गए. युवक एक प्लेट बिरयानी पहले खा चुका था. इसके बाद दूसरे प्लेट चिकन बिरयानी का आर्डर किया था. युवक चिकन बिरयानी में आधी छिपकली खा गया, लेकिन जब छिपकली का मुंह उसके सामने आया तो उसके होश उड़ गए.इसके बाद युवक और उसके साथियों ने जमकर दुकान में हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बिरयानी की दुकान लगाने वाले मुल्लाजी को हिरासत में ले लिया. पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर भी दी. इतना ही नहीं बिरयानी खाने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा था.