जुए में 2 लाख हार गया, कमरे में इसे खुश कर देना सारे पैसे छोड़ देगा:पत्नी की इज्जत दांव पर लगाई

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में एक युवक ने जुए में हारने के अपनी पत्नी की इज्जत ही दांव पर लगा दी। जिसमें युवक पत्नी के कमरे में जुआरी को लेकर पहुंचा। पत्नी से कहा कि मैं 2 लाख रुपये हार चुका हूं, इससे खुश कर देना, यह अपने दो लाख रुपये छोड़ देगा।

जुआरी को बेडरूम में देखकर पीड़िता ने किसी तरह शोेर मचाते हुए जान बचाई। महिला ने बताया कि पति आए दिन शराब पीकर जुआ खेलता है। दहेज की मांग पूरी न होने पर बेहरमी से मारपीट करता है। ससुरालिए दहेज में ढाई लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते हैं।

2017 में हुई थी शादी

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 29 साल की महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता की मौत हो चुकी है। मेरी शादी 2017 में प्रेमनगर क्षेत्र के युवक से हुई। शादी के बाद से ही ससुरालिए दहेज की मांग करने लगे। जिसमें सास आए दिन ताने मारती है। शादी के बाद एक बेटी को जन्म दिया, उसके बाद ससुरालिए और अधिक उत्पीड़न करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर मानसिक और शारीरिक शोषण करते हैं।

घर में जुआ खिलवाता है पति

पीड़िता ने बताया कि पति बाहरी लोगों को लाकर घर में जुआ खिलवाता है। पूरी पूरी रात जुआरी शराब पीकर घर में जुआ खेलते हैं। पति उनसे पैसा वसूलता है। महिला ने बताया कि मेरा पति एक जुआरी के सामने 2 लाख रुपये जुए में हार गया। उसके बाद जुआरी को बेडरूम में लेकर पहुंचा। जहां पत्नी से कहा कि तुम इसे रात में अपने साथ खुश कर देना, पीड़िता ने बताया कि मैने चीखकर आरोपी से अपनी जान बचाई और किसी तरह कमरे से बाहर भागी। जिसके बाद पति, देवर, सास और ससुर ने एक साथ बंधक बनाकर मारा पीटा।

देवर करता है अश्लील हरकत

पीड़िता ने बताया कि देवर भी मुझ पर गलत नजर रखता है। कई बार अश्लील हरकत कर चुका है। जब पति को यह सब कुछ बताया तो पति ने भी कहा कि परिवार को बदनाम मत कर। जब तक दहेज की मांग पूरी नहीं होती तो यह सब कुछ सहन करना पड़ेगा। प्रेमनगर थाने में विवाहिता ने पति, देवर, सास और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।