गोरखपुर से दिल्ली की 3 फ्लाइट्स कैंसिल:जी-20 की वजह से बढ़ा एयर ट्रैफिक

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर में जी-20 सम्मेलन की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कई गुना बढ़ गया है। जिसकी वजह से दिल्ली और लखनऊ जाने वाली तीन फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। शुक्रवार को भी दिल्ली की 3 फ्लाइट्स कैंसिल हुई थी।

गोरखपुर से रोजाना 9 विमान भरते हैं उड़ान

गोरखपुर एयरपोर्ट से 6 शहरों के लिए रोजाना 9 फ्लाइट्स हैं। जिसमें इंडिगो के पांच, स्पाइस जेट व एलाइंस एयर के दो-दो फ्लाइट्स रोज टेक-ऑफ करते हैं। इसमें दिल्ली के लिए 4, मुंबई के लिए 2, लखनऊ व हैदराबाद के लिए 1-1 और कोलकाता के लिए 1 फ्लाइट हैं। दिल्ली के फ्लाइट्स की बात करें तो दोपहर 3:50 बजे इंडिगो, शाम 4:40 बजे एलायंस एयर और शाम 7:15 बजे स्पाइस जेट का जहाज गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान भरता है।

दिल्ली में चल रहे जी-20 सम्मेलन की वजह से एयर ट्रैफिक बढ़ने व विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट अथारिटी ने कई फ्लाइट्स को दो दिन के लिए कैंसिल कर दिया है। इसकी वजह से शुक्रवार को स्पाइस जेट व एलाइंस एयर के फ्लाइट्स दिल्ली से गोरखपुर नहीं आई, जबकि शनिवार को भी स्थिति जस की तस बनी रहेगी।

पैसेंजर्स ने जताई नाराजगी

फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी पैसेंजर्स को बोर्डिंग से ठीक पहले दी गई। जिसके चलते ज्यादातर यात्री एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वापस लौटने को मजबूर हुए। अचानक फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से पैसेंजर्स ने एयरलाइन्स कंपनी पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

वहीं दिल्ली से आने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट ही लखनऊ जाती है। इस वजह से लखनऊ की फ्लाइट भी कैंसिल हो गई। एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल द्विवेदी ने बताया कि एयरलाइन्स कंपनी ने पैसेंजर्स को मैसेज भेजकर फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी है।

संडे को भी नहीं जाएगी दिल्ली की फ्लाइट

इंडिगो की गोरखपुर से दिल्ली की फ्लाइट दोपहर 3:50 टेक-ऑफ करती है। एयरलाइन्स कंपनी ने रविवार को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी है। हालांकि पैसेंजर्स को इसका मैसेज भेज दिया गया है।