आगरा में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का विरोध:कलाकारों के बयानों पर हिंदूवादियों को आपत्ति

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  फेक स्क्रीनशॉट के वायरल होने के बाद आगरा में हिंदूवादी नेताओं ने रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का विरोध शुरू कर दिया है। हिंदूवादियों का आरोप है की फिल्म के कलाकार व डॉयरेक्टर पूर्व में गलत बयान दे चुके हैं। जो भी हिंदू फिल्म देखने जाएगा, उसका हम मुंह काला कर देंगे।

राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत के नेता गोविंद पराशर ने वीडियो जारी कर करन जौहर द्वारा अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ बनाई जा रही फिल्म ब्रह्मास्त्र का विरोध किया है। उनका कहना है की रणबीर कपूर ने पूर्व में बयान दिया था की उन्हें बीफ(गौमांस) पसंद है। गाय हमारी माता है। गाय का मांस खाने वाले कि फ़िल्म हम कैसे देख लें?

आलिया भट्ट की मां ने बयान देकर कहा था की उन्हें पाकिस्तान पसंद है। करन जौहर ने कहा था की उसकी फिल्म हिट हुई तो वो पकिस्तान कि 51 करोड़ से मदद करेगा।जिस पाकिस्तान के द्वारा रोजाना हमारे फौजियों की हत्या की जाती हो। उस पाकिस्तान का समर्थन करने वालों की फिल्म हम भला कैसे देख सकते हैं।गोविंद पराशर ने ऐलान किया है की जो हिन्दू समाज का व्यक्ति फ़िल्म देखने जाएगा। हमारा संगठन उनका मुंह काला करने का काम करेगा।

पाकिस्तान के बारे में बॉलीवुड ने नहीं दिया कोई बयान
बता दें की कुछ दिन पूर्व एक नामी वेबसाइट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसमें लिखा था की बॉलीवुड पाकिस्तान के बाद पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है। करन जौहर ने 5 करोड़ और रणबीर व आलिया ने 1- 1 करोड़ रुपये दान किये हैं। फ़िल्म हिट होने पर 51 करोड़ दान किये जायेंगे। वेबसाइट ने ऐसी कोई खबर छापने का खंडन किया था और स्क्रीन शॉट को फेक बताया था।