कानपुर में डायरिया से दूसरी मौत:70 साल के बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में संक्रामक बीमारियां का एक बार फिर प्रकोप फैलता जा रहा है। डायरिया से दूसरी मौत और स्वाइन फ्लू से एक मौत हो चुकी है। वहीं डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। शुक्रवार देर रात तक जिले में डेंगू के 79 केस पॉजिटिव हैं। इसमें कई प्राइवेट अस्पतालों में पेशेंट की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

रावतपुर में ही डायरिया से दूसरी मौत
सुरेंद्र नगर में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को डायरिया की चपेट में आकर 70 साल के बुजुर्ग रामू शुक्ला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक डायरिया के नए केस भी सुरेंद्र नगर में चिह्नित हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय निवासी सत्यप्रकाश ने बताया कि इलाके में नगर निगम और स्वास्थ विभाग की टीमें सिर्फ खानापूर्ति कर रही हैं। डायरिया से हो रही मौतों के बावजूद इलाके में फॉगिंग तक नहीं कराई गई है। वहीं नगर निगम का सफाई अभियान भी ज्यादा कारगर साबित नहीं हो रहा है।

डेंगू के 11 नए केस मिले
शुक्रवार को कानपुर में डेंगू के 11 नए केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें हैलट में 2, केजीएमयू से 5 और उर्सला अस्पातल में 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। कानपुर जिले में अब तक 79 केस पॉजिटिव और आसपास के जिलों के 70 डेंगू पेशेंट अपना इलाज कानपुर के विभिन्न अस्पतालों में करा रहे हैं।

कानपुर में 7 स्वाइन फ्लू के रोगी
कानपुर में इस साल स्वाइन फ्लू का पहला मरीज जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में मिला था। मेडिकल छात्रा पाखी की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5 मेडिकल छात्राओं में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। उनका ट्रीटमेंट हॉस्टल में ही चल रहा है।

एसीएमओ डा. आरएन सिंह ने बताया कि चकेरी निवासी चित्रलेख सिंह स्वाइन फ्लू का नया पेशेंट मिला है। इनकी हालत काफी क्रिटिकल है। इनके पति उदय प्रताप सिंह का भी टेस्ट कराया गया है। इनमें बुखार के कोई लक्षण नहीं हैं।