बाबा विश्वनाथ की पूजा के लिए हंगामा:51 किलो रुद्राक्ष की माला चढ़ाने से पुलिस ने रोका

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  वाराणसी में ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। वो श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में जाना चाहते थे। हालांकि, उन्हें परिसर से डेढ़ किमी पहले ही पुलिस ने रोक लिया। पुलिस एक साथ इतने लोगों को अंदर नहीं जाने दे रही थी। ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए। वो 51 किलो की रुद्राक्ष माला शिवलिंग पर चढ़ाना चाहते थे। कार्यकर्ता मैदागिन चौराहा के पास हनुमान चालीसा और शिव मंत्रों का पाठ करने लगे।

तीन थानों की पुलिस यहां पहुंची। अधिकारियों से लंबी बातचीत के बाद आखिरकार कार्यकर्ताओं को पूजन की अनुमति मिल गई। एक बार में 15 कार्यकर्ता परिसर में जा सके।

जन्मदिन पर अर्पित करने आए थे माला
महापरिषद के कार्यकर्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने कहा,”आज हमारा जन्मदिन है। इसलिए हम 51 किलो रुद्राक्ष की माला बाबा विश्वनाथ को अर्पित करना आए थे। इसके बाद हम धाम परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करके नंदी महाराज का भी आशीर्वाद लेना चाह रहे थे। हमें मैदागिन चौराहे पर पुलिस ने रोक लिया।

हर शुक्रवार को भीड़ में लोग ज्ञानवापी में नमाज पढ़ने जाते हैं, तो उन्हें नहीं रोका जाता है। फिर हमें क्यों रोका जा रहा है। हम तो अपने बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं।” यहां कार्यकर्ताओं ने कहा,” अगर पुलिस ने अनुमति नहीं दी तो इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की जाती।

अनुमति मिली तो किए हर-हर महादेव के नारे
मैदागिन चौराहे पर काफी देर तक पुलिस से हुई कहासुनी का मामला पुलिस अफसरों तक पहुंचा। इसे लेकर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया,”राजा आनंद ज्योति सिंह 100 से ज्यादा लोगों को लेकर आए थे। सुरक्षा कारणों से उतने लोगों को एक साथ विश्वनाथ धाम परिसर में अंदर नहीं जाने दिया गया।

15 लोगों को बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन की अनुमति दी गई है। उधर, अनुमति मिलने के बाद सभी ने हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश का आभार जताया।