कानपुर हिंसा में बिल्डर हाजी वसी अरेस्ट:क्राउड फंडिंग का आरोपी है हाजी; पुलिस ने लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट के पास से पकड़ा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर हिंसा का आरोपी बिल्डर हाजी वसी को पुलिस ने अरेस्ट किया। हाजी की तलाश में लगी सर्विलांस टीम ने मंगलवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट के पास से पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि वो दिल्ली के मरकज में छिपा हुआ था। अगल-अलग ठिकाने बदलता रहा। हाजी वसी पर कानपुर हिंसा में फंडिंग करने का आरोप है। दो दिन पहले ही पुलिस ने उसके बेटे को भी हिंसा भड़काने और फंडिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

एफआईआर होते ही परिवार समेत हो गया था अंडरग्राउंड
कानपुर नई सड़क पर 3 जून को हिंसा हुई थी। उपद्रवियों ने चंद्रेश्वर हाते को टारगेट करते हुए पथराव और गोलियां चलाई थी। एसआईटी की जांच में हिंसा भड़काने के लिए बिल्डर हाजी वसी और उसका बेटा अब्दुल रहमान के नाम सामने आए। दोनों ने बवालियों को फंडिंग की थी।
इसके बाद पुलिस ने दोनों पर एफआईआर दर्ज की। इसके बाद हाजी वसी परिवार समेत अंडरग्राउंड हो गया। पुलिस ने हाजी वसी के घर की कुर्की करने की शुरुआत की। कोर्ट से एनबीडब्ल्यू लिया था।

अवैध इमारतें खड़ी करके कमाई अकूत संपत्ति
हाजी वसी ने अवैध इमारतें खड़ी करके अकूत संपत्ति कमाई है। आज से 20 साल पहले हाजी वसी सामान्य घर में रहता था। महज 20 साल में ही अरबों का मालिक बन गया। बिल्डर हाजी वसी ने कानपुर के चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क समेत अन्य मुस्लिम इलाके में बिल्डिंगें बनाई हैं। मौजूदा वक्त में 12 से ज्यादा बिल्डिंगों पर निर्माण चल रहे हैं। मानकों के विपरीत और बगैर नक्शा पास कराए ये सभी बिल्डिंगें बनाकर कम समय में अरबों का मालिक बन गया

खादी, खाकी और अपराधियों का सिंडीकेट
हाजी वसी ने जमीनों पर कब्जे का खेल अकेले नहीं कर लिया। उसके पीछे कई राजनैतिक लोग, पुलिस महकमा, केडीए के अफसर और अपराधियों का एक बड़ा सिंडीकेट है। अपराधियों के पास विवदित जमीनों को खाली कराने का ठेका, विरोध करने वाले के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और केडीए में साठगांठ करके हाजी वसी एक के बाद एक अवैध इमारतें खड़ी करता चला गया। अब इसकी जांच चल रही है।