5 आगस्त का दिन तप-संकल्प का प्रतीक है : मुख्यमंत्री योगी

# ## UP

(www.arya-tv.ccom)अयोध्या: 05 अगस्त। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के भूमिपूजन एवं कार्यारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत, भगवान भास्कर के सान्निध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम इतिहास रच रहा है। पूरा भारत राममय है, हर मन दीपमय है। उन्होंने कहा कि ‘राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम’। सदियों का इंतजार समाप्त हो रहा है। बरसों तक रामलला टेण्ट में रहे थे, लेकिन अब भव्य मन्दिर बनेगा। उन्होंने कहा कि गुलामी के कालखण्ड में आजादी के लिए आन्दोलन चला है। जिस प्रकार 15 अगस्त का दिन उस आन्दोलन का और शहीदों की भावनाओं का प्रतीक है, ठीक उसी तरह राम मन्दिर के लिए कई-कई सदियों तक पीढ़ियों ने प्रयास किया है। आज का यह दिन उसी तप-संकल्प का प्रतीक है। राम मन्दिर के आन्दोलन में अर्पण-तर्पण-संघर्ष-संकल्प था।