BPSC पास 45 शिक्षकों की गई नौकरी, केके पाठक की कार्रवाई से हड़कंप; लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं

# ## Education

(www.arya-tv.com) हाल में बहाल हुए बीपीएससी पास शिक्षकों से जुड़े एक पर एक खेल उजागर हो रहे हैं। विभाग की सख्ती और स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद बहुत सारे अभ्यर्थियों ने वह गलती कर ही दी, जिसके लिए उन्हें पूर्व में चेतावनी भी दी गई थी।

वैसे उन गलतियों का खामियाजा संबंधित शिक्षकों को ही भुगतना पड़ा है। यानी उनकी नियुक्ति रद्द कर दी गई है और हाथ में आई शिक्षक की नौकरी चली गई है। ऐसे कोई एक-दो शिक्षक नहीं, बल्कि 45 शिक्षकों को नौकरी गवां देनी पड़ी है।

विद्यालय में योगदान से पहले सेवा मुक्त

जिन 45 शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया गया है, उन्हें पदस्थापन-पत्र मिल चुका था। विद्यालय में योगदान के पूर्व ही इनके हाथ से नौकरी चली गई। दरअसल, उक्त शिक्षकों के पास वांछित कागजात नहीं थे।

विभाग के स्तर से पूर्व सूचना के बाद भी ये शिक्षक बिना वांछित कागजात के परीक्षा में शामिल हो गए थे और सफल भी रहे थे, लेकिन ये शायद भूल चुके थे कि कागजात के अभाव में उनके शिक्षक बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।

आखिरकार वही हुआ है। नालंदा डीईओ ने नियुक्ति रद्द कर इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को दे दी है।

इन कारणों से हाथ से नौकरी निकली

बताया गया है कि कई कारण है, जिसके चलते उक्त शिक्षकों के हाथ से नौकरी निकली है। जैसे साइंस विषय में किसी अभ्यर्थी की ज्यूलोजी योग्यता नहीं थी, तो किसी के पास एसटीईटी में भौतिकी और रसायन नहीं था।

स्नातक में विशेष समूह के नहीं होने के चलते आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गई है। कई शिक्षक बीएड नहीं थे, तो कुछ आवेदन के समय एसटीईटी नहीं कर सके थे। संबंधित विषय में पीजी नहीं होने से भी कई शिक्षकों को नौकरी गंवानी पड़ी है।

टीईटी और एसटीईटी पास नहीं होने के कारण भी कई शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सभी शिक्षक एक से पांच, कक्षा नौ से 10 और कक्षा 11 से 12 के लिए बहाल हुए थे।

इन लोगों की शिक्षक की नौकरी रद्द

जिन अभ्यर्थियों की शिक्षक की नियुक्ति रद्द कर दी गई है, उनमें चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, आरती कुमारी, सरस्वती कुमारी, श्वेता, हरेंद्र कुमार, पुष्पांजलि कुमारी, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, रेणु कुमारी, सुबी कुमारी, अशोक कुमार, विपिन चौधरी, वीणा वर्मा, रोहित कुमार, रोमिका राय, रामकृष्ण किंकर, रिभा कुमारी, रिया राज भारती, मनोरंजन कुमारी, प्रिया रंजन, सौरभ, अभय कुमार, विकास कुमार, सुजीत कुमार, रोहित कुमार, नितीश कुमार, कुमार प्रभाकर, बेबी प्रिया, अंकित, दिलीप कुमार, स्वाति कुमारी, परमानंद कुमार, संजीव कुमार, सोनाली कुमारी, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, प्रियदर्शी सुंदर, जगजीत कुमार, जितेंद्र चौधरी, निर्भय कुमार, मुकेश कुमार, ईरान अनीस और श्याम परवीन समेत अन्य शामिल हैं।