संक्रमण की चपेट में आई 4 साल की मासूम, संख्या हुई 1341

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) संक्रमण अब एक बार फिर शहर में जोर पकड़ रहा है। अब नए केसों की संख्‍या फिर बढ़ने लगी है। चार दिन पहलेे जन्‍मी मासूम भी कोरोना पॉजीटिव निकली है, यह संक्रमण उसे, उसकी मां से लगा। दोनों का उपचार किया जा रहा है। बुधवार रात आई रिपोर्ट मेंं 17 नए केस सामने आए थे, अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1341 पर आ गई है।

https://arya-tv.com/wp-admin/post.php?post=35375&action=edit

इससे पहले मंगलवार को 18 नए केस रिपोर्ट हुए थे। बीते दो महीने में इतनी तादाद पहली बार एक साथ सामने आई है। वहीं बुधवार को एक और मौत होने से मृतक संख्‍या 91 हो चुकी है। वहीं बुधवार को चार लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1091 हो चुकी है। वर्तमान में 159 एक्टिव केस शहर में हैं। बुधवार तक 27685 लोगों की जांच हो चुकी है, इससे पहले मंगलवार तक 27084 लोगों के सैंपल हुए थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 81.03 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में 76 एक्टिव कंटेनमेट जोन हैं।

https://arya-tv.com/wp-admin/post.php?post=35380&action=edit

कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, मां और उनकी चार दिन की बेटी सहित बुधवार को कोरोना के 17 नए केस आए थे। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1341 पहुंच गई है। शाहगंज निवासी 68 साल के मरीज का मेदांता गुरुग्राम में इलाज चल रहा था, वहां तबीयत में सुधार ना होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस तरह कोरोना संक्रमित 91 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, राहुल नगर नरीपुरा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से 24 साल की महिला और उनकी चार दिन की बेटी में कोरोना की पुष्टि हुई है।

https://arya-tv.com/wp-admin/post.php?post=35384&action=edit

निमोनिया की समस्या होने पर एसएन में भर्ती कराए गए 34 साल के श्याम नगर आगरा कैंट निवासी मरीज, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 36 साल के सेक्टर आठ आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। लोहामंडी निवासी 74 साल की महिला मरीज, निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती सिविल लाइन लोहामंडी निवासी 49 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

आपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराने पर 65 साल के हरीपर्वत क्षेत्र के मरीज और रैंडम सैंपल में 35 साल के न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, निजी अस्पतालों में सांस लेने में परेशानी और बुखार आने पर भर्ती नौ मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।