हार्दिक पंड्या बोले- विराट नया-नया गुजराती सीख रहा

Game

(www.arya-tv.com)इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में जीत के हीरो रहे भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और कप्तान विराट कोहली ने जमकर मस्ती की। मैच के बाद हार्दिक ने अक्षर का इंटरव्यू लिया। इस दौरान कोहली बीच में कूद पड़े और कहा, ‘बाबू (अक्षर) थारी बॉलिंग कमाल छे।’ इतना कहने के बाद तीनों जमकर हंसने लगे।

इसके बाद तुरंत हार्दिक ने कहा- ‘विराट नया-नया गुजराती सीख रहा है।’ दरअसल, अक्षर पटेल को टीम में प्यार से बाबू कहते हैं। यह वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है।

अक्षर के नाम एक डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा 11 विकेट
टीम इंडिया ने गुरुवार को इंग्लैंड को डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मैच में अक्षर पटेल ने पहली पारी में 6 और सेकंड इनिंग में 5 विकेट लिए। वे एक डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा 11 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन गए हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और वेस्टइंडीज के देवेंद्र बीशू 10-10 विकेट ले चुके हैं। अक्षर लगातार 3 पारियों में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टीम से बाहर होने पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे: अक्षर
हार्दिक ने कहा कि टीम में अक्षर की वापसी से उन्हें बेहद खुशी और गर्व है। इंटरव्यू में अक्षर ने कहा- ‘कोई टेस्ट आसान नहीं होता। जब खेलते तब हकीकत पता चलती है। जब मैं 3 साल टीम से बाहर था तब मैंने अपने गेम पर काफी वर्क किया। मैं IPL और घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहा था। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। इस बीच मेरे परिवार और दोस्तों ने काफी साथ दिया।’

अक्षर ने कहा, ‘यह मेरे करियर का दूसरा और मोटेरा में पहला टेस्ट है। ऐसे में घरेलू फैंस के बीच में खेलना बेहद शानदार अनुभव है। फैंस के बीच में परिवार और दोस्त भी थे। उनका चीयर करना भी अच्छा लगा।’