शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जारी केिया व्हाट्सएप नंबर 8081208567

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) गोरखपुर शहर में रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाने की एडीजी जोन अखिल कुमार की पहल के तहत लोगों ने अपने सुझावों में सड़कों को वन- वे करने व अतिक्रमण हटाने की बात कही है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार की मौजूदगी में शहर के प्रमुख लोगों ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए राय दी। जनता से फीडबैक के लिए एसएसपी ने व्हाट्सएप नंबर 8081208567 भी जारी किया है।

एडीजी ने फीडबैक के आधार पर फैसला लेने की जिम्मेदारी, स्थानीय पुलिस को दी है। इसी लिहाज से एसएसपी ने पुलिस लाइंस में शहर के प्रमुख लोगों की बैठक बुलाई और सुझाव लिए। डॉक्टर, व्यापारी, ऑटो एसोसिएशन, नागरिक सुरक्षा कोर ने जो सुझाव दिए हैं, उसमें एक बात साफ उभर कर सामने आई कि अगर जाम से निजात पाना है तो कुछ सड़कों को वन-वे करना होगा।

सड़कों को अतिक्रमणमुक्त बनाना पड़ेगा। ठेले वालों को चौराहे से दूर करना होगा। पार्किंग की भी व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी। व्हाट्स एप नंबर 8081208567 पर कोई भी आम नागरिक सुझाव दे सकता है। समस्या नहीं बतानी है, बल्कि उसका समाधान क्या हो सकता है, उसको इस नंबर पर साझा करना होगा। दस दिनों तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।