रिलायंस जियो ने ₹1299 में लॉन्च किया VR हेडसेट:100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन

# ## Technology

(www.arya-tv.com) टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने देश में अपना पहला वर्चुअल रियलिटी हेडसेट ‘जियो ड्राइव VR’ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस VR हेडसेट को खासतौर पर IPL देखने वालों के लिए पेश किया है।

इसमें 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन पर 360 डिग्री व्यू मिलेगा। हालांकि, यूजर्स IPL के अलावा भी VR हेडसेट से कोई भी कंटेंट देख सकते हैं।

जियो ड्राइव VR : प्राइज और अवेलेबलिटी
जियो ड्राइव VR हेडसेट को कंपनी ने 1299 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। बायर्स इस हेडसेट को JioMart से खरीद सकते हैं। Paytm वॉलेट से पेमेंट करने पर कंपनी 100 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।

जियो ड्राइव VR : कम्पैटिबल डिवाइस
जियो ड्राइव VR हेडसेट में 4.7 इंच, 5.7 इंच और 6.7 इंच के डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन कम्पेटिबल हैं। हालांकि, एंड्रॉयड डिवाइस ‘एंड्रॉयड 9’ या उससे अपडेटेड वर्जन और एपल डिवाइस iOS 15 या उससे अपडेटेड वर्जन में होने चाहिए।

जियो ड्राइव VR : स्पेसिफिकेशन्स
जियो ड्राइव VR में परफेक्ट फिट के लिए 3-वे एडजस्टेबल स्ट्रैप दिया गया है। इससे यूजर अपने कंफर्ट के हिसाब से स्ट्रैप को एडजस्ट कर सकता है। इसके साथ ही ऑप्टिकल कंफर्ट के लिए एडजस्टेबल लेंस भी मिलते हैं।

जियो ड्राइव VR हेडसेट को यूज कैसे करें?
जियो ड्राइव VR हेडसेट को यूज करने के लिए JioImmerse ऐप इंस्टॉल करना है। इसके लिए हेडसेट के बॉक्स में मौजूद क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं। इसके बाद ऐप में लॉगइन करके जियो ड्राइव को सेलेक्ट करना है। अब VR हेडसेट के फ्रंट कवर को खोलना है और स्मार्टफोन को सपोर्ट क्लिप और लेंस के बीच रखना है। अब यूजर्स जियो ड्राइव VR हेडसेट पर अपने मनपसंद कंटेंट देख सकते हैं।