भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज, जानें कितने बजे होगा शुरु

# ## Game

(www.arya-tv.com) केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज दक्षिण अफ्रीका के पार्ल के बोलैंड पार्क में 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। पहले ही एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और 297 रनों का लक्ष्य रखा। टेंबा बावुमा और वान डेर डूसेन के शतक लगाया।

जवाब में शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर के अर्धशतक के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दूसरे वनडे में टीम इंडिया की नजर मैच जीतकर सीरीज बराबरी करने पर होगी। अगर भारत जीता तो तीसरा मैच निर्णायक होगा। हालांकि, अगर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हरा दिया तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। दूसरे वनडे मैच से पहले जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट।

कैसा होगा मौसम

13% आर्द्रता (Humidity) और 11 किलोमीटर / घंटा हवा की गति के साथ आज पार्ल में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। पूरे दिन धूप खिली रहेगी। इसलिए दर्शक पूरे मैच का आनंद ले सकेंगे।