Future Retail की मदद को Amazon तैयार, जानें क्या है पूरा मामला

# ## Business

(www.arya-tv.com) अमेजन ने फ्यूचर रिटेल लि. (FRL) के स्वतंत्र निदेशकों को पत्र लिखकर कहा है कि कंपनी द्वारा उसकी सहमति के बिना छोटे आकार के स्टोर को बेचना ‘रोक’ के आदेश उल्लंघन होगा। हालांकि, इसके साथ ही अमेजन ने नकदी संकट से जूझ रही कंपनी के वित्तीय संकट को दूर करने की इच्छा फिर दोहराई है।

अमेजन की ओर से 19 जनवरी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कुछ मीडिया खबरों से पता चला है कि एफआरएल अपने छोटे आकार के स्टोर….ईजीडे और ‘हेरिटेज फ्रेश’ ब्रांड की बिक्री करना चाहती है। इस पत्र की प्रति पीटीआई-भाषा के पास भी है। पत्र में कहा गया है कि उसकी (अमेजन) मंजूरी के बिना इस तरह की बिक्री आदेश का उल्लंघन होगी। यह रोक एफआरएल और एफआरएल के निदेशकों पर बाध्यकारी है। इनमें एफआरएल के स्वतंत्र निदेशक भी आते हैं। अमेजन ने कहा है कि वह एफआरएल के लिए प्रभावी समाधान ढूंढने को काफी इच्छुक है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 जनवरी को सिंगापुर ट्रिब्यूनल के समक्ष पक्षों के बीच आगे की मध्यस्थता की कार्यवाही पर 1 फरवरी तक रोक लगा दी थी। पीठ ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड और फ्यूचर कूपन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर दो अपीलों पर नोटिस जारी किया था। इन नोटिस का जवाब 1 फरवरी, 2022 तक दिया जाना है।