न्यू हुंडई वेन्यू 2022 लॉन्च:सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग से लैस, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

# ## Technology

(www.arya-tv.com)  न्यू हुंडई वेन्यू 2022 फेसलिफ्ट को आज लॉन्च कर दिया गया है। हुंडई वेन्यू को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था। तीन साल बाद वेन्यू का यह पहला अपडेट है। इसके डिजाइन और स्टाइल में कई बदलाव किए गए हैं। इसे अपडेटेड फीचर के साथ और ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है।

इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। 6 एयरबैग के साथ वेन्यू में सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है। कंपनी के मुताबिक वेन्यू की अब तक 3 लाख कारें बेची जा चुकी हैं और हुंडई की SUV सेल्स में वेन्यू का शेयर 42% रहा है।

न्यू वेन्यू की कीमत
हुंडई वेन्यू को कंपनी ने 7.53 लाख रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है। ये इसके 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन का प्राइस होगा। इसके बाद इसके 1.0 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए और 1.5 CRDI डीजल इंजन वैरिएंट की कीमत भी 9.99 लाख रुपए से शुरू होगी। ये एक्स-शोरूम कीमत हर राज्य में एक जैसी होंगी। इसकी बुकिंग 21,000 रुपए में पहले से ही शुरू है।

एलेक्सा और वॉइस असिस्टेंट की मदद से कार स्टेटस जान पाएंगे
हुंडई वेन्यू नए फीचर से यूजर्स को बढ़े हुए कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे। ग्राहक होम टू कार के साथ एलेक्सा और वॉइस असिस्टेंट की मदद से मल्टीपल फंक्शन और कार का स्टेटस भी जान पाएंगे। इस फीचर को हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में जान पाएंगे। होम टू कार फीचर से ग्राहक दूसरे 7 फीचर को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें…

  • रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल
  • रिमोट डोर लॉक/ अनलॉक
  • रिमोट व्हीकल्स स्टेटस चेक
  • फाइंड माय कार
  • टायर प्रेसर इन्फॉर्मेशन
  • फ्यूल लेवल इन्फॉर्मेशन
  • स्पीड अलर्ट