BBAU में 200 पेड़ों को परिसर में लगाया गया

Education Lucknow

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 22 जुलाई को आजादी का अमृत महोत्सव समिति ने बागवानी एवं सौंदर्यीकरण विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के वन विभाग द्वारा प्रदत्त 200 पेड़ों को विश्वविद्यालय परिसर में लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव समिति की चैयरपर्सन प्रो. शिल्पी वर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो.आरपी सिंह, प्राक्टर प्रो० संजय कुमार, वित्त अधिकारी डॉ. एंके मोहंती, एनसीसी ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार डढवाल, प्रो.एम एल मीणा, डॉ. गोपाल दत्त, डॉ.नीतेश वर्मा, डॉ० आशीष रस्तोगी, डॉ.अनिल यादव सहित 50 से अधिक विद्यार्थी मौजूद रहे। कुलपति आचार्य संजय सिंह ने पेड़ों की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा- कि वृक्षारोपण द्वारा‌ ही पृथ्वी को बचाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा- कि विश्वविद्यालय परिसर में शुद्ध वायु का स्तर लखनऊ के अन्य स्थानों की अपेक्षा अधिक अच्छा है। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता दिवस पर भी पुनः वृक्षारोपण का आयोजन किया जायेगा।