उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 16वीं पुण्यतिथि: भारतरत्न की कब्र पर गूंजी शहनाई, पीएम मोदी से की गई ये दरख्वास्त

Lucknow UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 16वीं पुण्यतिथि दरगाहे फातमान में मनाई गई। घरवालों के साथ ही उस्ताद के चाहने वालों ने भी उनकी कब्र पर खिराज ए अकीदत पेश की। रविवार की सुबह से ही उनकी कब्र पर आने वालों का तांता लगा रहा। गुलपोशी के साथ ही शहनाई की धुन भी कब्र पर गूंजी। चाहने वालों ने फूल चढ़ाकर उस्ताद को नमन किया।

गुलपोशी के बाद उस्ताद की कब्र पर सामूहिक दुआख्वानी की गई। मुल्क के अमनो-अमान के की दुआएं मांगी गईं। मकबरे पर फूल और माला अर्पित की। शकील अहमद जादूगर ने कहा कि इसी मुहर्रम के महीने में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां यहां शहनाई भी बजाया करते थे।उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि बिस्मिल्लाह खां के मकान को भव्य संग्रहालय में बदला जाए और पीएम मोदी जो बनारस के सांसद भी है उनके द्वारा खुद उस्ताद के परिवार की आर्थिक मदद भी की जाए। इस अवसर पर सैयद फ रमान हैदर, फिरोज हुसैन, आफाक हैदर, फतेह अली खां, हादी हसन, मौजूद रहे।