शनिवार को 21 नए मामले सामने आने के बाद 165 कोरोना पाॅजिटिव

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.ayra-tv.com) जिले में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 21 नए मामले सामने आने के बाद 165 कोरोना पाॅजिटिव केस हो गए हैं। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, इस तरह 155 एक्टिव केस हैं। वहीं रेडियोलॉजी टेक्निशियन पॉजिटिव मिलने पर रामा डेंटल कॉलेज और पॉलीवाल डायग्ननोस्टिक सेंटर का रेडियोलॉजी ब्लॉक को बंद कर दिया गया है। वह पालीवाल डायग्नोस्टिक में भी पार्ट टाइम नौकरी करता था।

रामा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. जनार्दन अमरनाथ ने बताया कि रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग का ओपीजी टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित आया है, वह मसवानपुर का रहने वाला है। इसकी जानकारी होते ही रेडियोलोजी ब्लॉक को सैनिटाइज कराकर बंद कर दिया है। दो कर्मचारियों को क्वारंटाइन कराया है। रविवार को दोनों के नमूने जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे जाएंगे।

पालीवाल डायग्नोस्टिक के प्रबंध निदेशक डॉ उमेश पालीवाल का कहना है कि शाम को जानकारी हुई है। वह रामा डेंटल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में काम करता था। वहां उसने कोरोना पॉजिटिव मरीज की ओपीजी जांच की थी। यहां शाम को पार्ट टाइम एक्सरे करने आता था। चार दिनों से यहां आ भी नहीं आ रहा था। एहतियातन बेसमेंट में स्थित एक्स-रे और सीटी ब्लॉक को सैनिटाइज करा बंद कर दिया है। उसके संपर्क में आए चालक समेत पांच कर्मियों को क्वारंटाइन कराया है। रविवार को सभी की कोरोना जांच कराएंगे, इसकी सूचना सीएमओ और और एसएसपी को भी भेज दी है।

सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि 21 नए मामलों में 12 नए संक्रमित कुली बाजार, पांच अनवरगंज, दो रोशननगर तथा एक-एक मसवानपुर और तलाकमहल क्षेत्र के हैं। इनमें अनवरगंज थाने के दो और अनवरगंज क्षेत्रधिकारी कार्यालय का एक पुलिसकर्मी शामिल है। इससे पहले भी अनवरगंज थाने व अभियोजन शाखा के एक-एक सिपाही में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज व लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से आई कुल 284 लोगों की रिपोर्ट में 264 निगेटिव रहे।

नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र लिए यह सुखद खबर है। बुधवार को भेजे गए 22 लोगों के नेजल व थ्रोट सैंपल की शनिवार को यहां आई रिपोर्ट में सभी कोरोना निगेटिव पाये गए हैं। इसके साथ ही बरीपाल में पकड़े गए जमातियों में तीन व उसके संपर्क में रहे नगर के मोहल्ला कटरा निवासी पिता- पुत्र की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है।