बहराइच में कोरोना वॉरियर्स पर जान लेवा हमला, बाराबंकी पर क्यों एक पर FIR दर्ज

Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) चहराइच में कोरोना वॉरियर्स पर जान लेवा हमला हुआ है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी जंग में खुद की परवाह किए बिना पुलिसकर्मी सुरक्षा कवच बनकर डटे हैं। इसके बावजूद एक के बाद एक लॉकडाउन उल्‍लंघन व पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं।

उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में मांस की अवैध बिक्री कर रहे एक व्यक्ति ने चौकी प्रभारी पर छुरी से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। उधर, गोंडा में लॉकडाउन के बीच मस्जिद में नमाज पढऩे जा रहे पांच गिरफ्तार किए गए। वहीं, बाराबंकी में निर्धारित समय के बाद भी बिक्री कर रहे दुकानदार को प्रभारी निरीक्षक ने टोका तो वह हाथापाई पर उतर आया। आरोपित को शनिवार को जेल भेज दिया गया।

दरअसल, बहराइच स्‍थि‍त रामगांव थानाक्षेत्र के भगवानपुर माफी में मांस की अवैध बिक्री चल रही थी। गंभीरवा पुलिस चौकी इंचार्ज गौरव सिंह हमराही के क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि भगवानपुर माफी में कुछ लोग मुर्गा काट कर बेच रहे हैं। इस पर वे सीधे मौके पर पहुंचे।

उन्होंने आरोपी अब्दुल कलाम को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसी बीच अब्दुल के अन्य परिवारजन आ गए और पुलिस से भिड़ गए। अब्दुल ने चौकी इंचार्ज पर छूरी से हमला कर दिया। हमले में उन्हें कई जगह छूरी लगी है। सीओ शंकर प्रसाद ने बताया कि हमलावरों ने पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया है। आरोपित फरार है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

बता दें, बहराइच में बीते दिन नमाजियों ने सिपाही पर हमला बोल दिया था। मामले में 31 नमाजियों पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। बताया गया था कि शुक्रवार को उन्हें थाना क्षेत्र के दिहवाकला स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची तो नमाजियों ने सिपाहियों पर हमला बोल दिया। किसी तरह पुलिस ने घटना पर काबू पाया व नमाज पढ़ रहे 23 लोगों को हिरासत में लिया गया था।

लॉकडाउन के बीच शनिवार को मस्जिद में नमाज पढऩे के लिए कुछ लोग एकत्र हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामला भंभुआ पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तरहटा के मजरा उदियापुर से जुड़ा है। शनिवार को यहां कुछ लोग एकत्र होकर मस्जिद में नमाज पढऩे जा रहे थे।

सूचना पाकर भंभुआ चौकी प्रभारी मनोज कुमार राव, सिपाही अंकित कुमार व दुल्लन गौतम के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर लोग भागने लगे मगर पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसमें सरफुद्दीन, ईशान, अजरुद्दीन, कलीम निवासी ग्राम उदियापुर व मोहम्मद हाशिम निवासी सीतापुर शामिल हैं।

चौकी प्रभारी ने बताया कि महामारी को लेकर रमजान के महीने में मस्जिदों में नमाज न पढऩे, लॉकडाउन व धारा 144 का पूरी तरह से पालन करने का अनाउंसमेंट कराया गया था। फिर भी कुछ लोग मस्जिदों में नमाज पढऩे के लिए एकत्र हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर उनकी गिरफ्तारी की गई है। कानून का उल्लंघन करने वाले सभी लोगों के विरुद्ध धारा 144 व लॉकडाउन उल्लंघन करने का केस दर्ज किया जाएगा।

सुबेहा थाना क्षेत्र के उमरवल किरसिया गांव निवासी कुंदन सिंह किराना व्यापारी हैं। शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे तक वह अपनी दुकान खोले हुए थे। जबकि किराना दुकान खोलने का समय सुबह 11 से शाम चार बजे तक निर्धारित है। प्रभारी निरीक्षक सुबेहा गंगेश शुक्ला ने बताया कि वह गश्त करते हुए उधर से गुजरे तो दुकान खुली देखकर बंद करने को कहा। इस पर कुंदन सिंह विवाद करने लगा। वाहन से उतरकर कोतवाल के हमराह सिपाही दिनेश यादव और संजीव कुमार ने बिक्री रोककर दुकान बंद करने को कहा।

बात न मानने पर प्रभारी निरीक्षक स्वयं वाहन से उतर कर आए और डांटने लगे तो कुंदन सिंह उन पर हमलावर हो गया। हाथापाई करने में वह पुलिसकर्मियों से गुत्था-गुत्थी करने लगा। उसे काबू कर पुलिस पकड़कर थाने लाई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से आरोपित पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को आरोपित को जेल रवाना कर दिया गया है।