10वीं से लेकर ग्रेजुएट पास भी कर सकते हैं इन 5 परीक्षाओं की तैयारी

Education

 (www.arya-tv.com) केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सरकारी विभागों में हर साल भारी संख्या में वैकेंसी निकलती है इसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए भर्तियां आती हैंं अगर आप भी इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और CBI में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में देश में होने वाली 5 बड़ी परीक्षाओं के बारे में बता रहे हैं।

केंद्रीय मंत्रालयों के अंतर्गत सैकड़ों विभाग आते हैं। इन विभागों में भर्ती के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC की ओर से परीक्षा का आयोजन होता हैंं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक या दो चरणों की परीक्षा में ही नौकरी मिल जाती हैं। आइए इन परीक्षाओं के बारे में जानते हैं।

SSC CGL Exam

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से हर साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से हजारों पद भरे जाते हैं। पहले यह परीक्षा चार चरणों में आयोजित होती थी, लेकिन अब इसे दो चरणों में कर दिया गया है। इसमें ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं इस परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स CBI, Income Tax, IB, रेलवे, इंडियन कोस्ट गार्ड और इंडियन ऑडिट डिपार्टमेंट जैसे विभागों में नौकरी पाते हैं।

SSC CHSL Exam

एसएससी सीजीएल की तरह ही SSC CHSL परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। यह 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी होती है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों की परीक्षा से होता है। इसमें आवेदन के लिए वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होता है। बता दें कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सरकारी विभागों में ग्रुप सी और डी पदों पर भर्तियां इसी परीक्षा के माध्यम से होती है।

IB ACIO Ex

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले इंवेस्टिगेशन ब्यूरो में भी हर साल हजारों पदों पर भर्तियां होती हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in की तरफ से जारी होता है।IB ACIO का फुल फॉर्म इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर्स होता है। इस परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स ग्रुप बी और सी पदों पर नौकरी पाते हैं।

UPSC Exam

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से सिर्फ सिविल सर्विस और एनडीए परीक्षा नहीं आयोजिच होती है। यूपीएससी विभिन्न मंत्रालयों में नई भर्ती के लिए भी परीक्षा आयोजित करता है। हाल ही में UPSC द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन और रक्षा मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

SSC IMD Scientist Exam

साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्र अगर केंद्र सरकार में नौकरी पाना चाहते हैं तो SSC IMD Scientist परीक्षा पर नजर बनाए रखें। हर साल स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से Indian Meteorological Department में साइंटिस्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होता है। इस परीक्षा के माध्यम से भी सैकड़ों पदों पर भर्तियां होती है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।