महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है रिजल्ट

Education

(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in, msbshse.co.in और mahresult.nic.in पर जारी किया गया है। जिन छात्रों ने 35 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, उन्हें पास माना जाएगा। वहीं, इससे कम अंक पाने वालों को दोबारा से उसी कक्षा में पढ़ाई करनी पड़ेगी। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत प़ड़ेगी।

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी। छात्रों को सलाह है कि वे रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई डिटेल्स चेक कर लें और किसी भी प्रकार की गलती हो तो उसे सुधरवा लें। सप्लीमेंट्री परीक्षा में 33 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा।

ऐसे में इन छात्रों को दोबारा उसी कक्षा में पढ़ना होगा।जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के अंकों से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध कर सकते हैं। हालांकि, पुनर्मूल्यांकन के बाद मिलने वाले अंक को ही फाइनल अंक माने जाएगा। अगर किसी छात्र का अंक पुनर्मूल्यांकन के बाद कम आता है तो उसे नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड

  • – सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • – इसके बाद महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • – पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • – रिजल्ट सामने होगा।
  • – महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र शामिल होते हैं। इस बार यानि कि 2023 की बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की गई थी।