गृहमंत्री आज जारी करेंगे भाजपा का घोषणा पत्र, सीएम व अन्य पार्टी के नेता होंगे मौजूद

## Lucknow UP

(www.arya-tv.com) आज गृहमंत्री अमित शाह यूपी विधानसभा के लिए भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेंगे। शाह यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दो दिन पहले इसे जारी करने जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, यूपी के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी आज गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। इससे पहले 6 फरवरी को बीजेपी को अपना घोषणा पत्र जारी करना था लेकिन इसी दिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की खबर के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने ‘घोषणा पत्र’ की रिलीज टाल दी थी।

साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 312 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करते हुए शानदार जीत हासिल की थी। पार्टी ने 403 सदस्ययी विधानसभा के चुनाव में 39.67 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था। वहीं समाजवादी पार्टी को 47 सीटें, बहुजन समाज पार्टी ने 19 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज शाम प्रचार अभियान थम जाएगा। पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा। यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।