कोलकाता STF ने पकड़े 4 संदिग्ध, IS से जुड़े हो सकते हैं तार

National UP

पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को 4 संदिग्धों को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि इनका संबंध स्लामिक स्टेट और जमात—उद—दावा से है।

पश्चिम बंगाल के हालात इन दिनों ठीक नहीं हैं। लोकसभा चुनाव के बाद से यहां का माहौल बिगड़ा हैै। जगह जगह हिंसा और बवाल हो रहे हैं। इसी बीच कोलकाता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन बांग्लादेश मूल के और एक भारतीय के संदिग्ध को अरेस्ट किया है। चारों से पूछताछ की जा रही है।

कोलकाता STF का दावा है कि गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्धों का संबंध इस्लामिक स्टेट (IS) और बांग्लादेश के जमात-उद-दावा से है।

सीलदा रेलवे स्टेशन की पार्किंग से संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है। उनके पास के एक फोन भी मिला है, जिसमें कई तरह की फोटो, वीडियो, जिहादी टेक्सट, जिहाद से जुड़ी किताबें भी मिलीं हैं।