कूड़ा निस्तारण के साथ बनेगी खाद और बिजली, जानें क्या है पूरा मामला

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) गोरखपुर जिले के सहजनवां के सुथनी गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने की तैयारी है। प्लांट में कूड़े के निस्तारण के साथ ही खाद और बिजली भी बनाई जाएगी। निगम ने प्लांट बनाने की जिम्मेदारी कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) को दी है। प्लांट के मद में 12 करोड़ रुपये पहले ही जारी हो चुके हैं।

 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए नगर निगम सुथनी गांव में करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ जमीन खरीद रहा है। कई किसानों ने नगर निगम के नाम जमीन बैनामा कर दिया है। जल्द ही जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद नगर निगम के प्रोजेक्ट के अनुसार सीएंडडीएस सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने का काम शुरू करेगा।

सुथनी गांव सहजनवां कस्बे से करीब नौ किलोमीटर दूर मगहर के पास है। आबादी से काफी दूर होने की वजह से इसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए मुफीद मानते हुए, नगर निगम ने किसानों से जमीन की खरीद शुरू की है। प्रति हेक्टेयर 93 लाख रुपये की दर से 53 किसानों से जमीन खरीदी जा रही है। इस पर कुल आठ करोड़ रुपये लागत आने की संभावना है।