इस बैंक ने लोन को लेकर किया बड़ा एलान, जानकर खुश हो जायेंगे आप

इस बैंक ने लोन को लेकर किया बड़ा एलान, जानकर खुश हो जायेंगे आप

# Business

सरकारी स्वामित्व वाले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने मंगलवार को कहा कि ग्राहक अब रेपो दर आधारित आवास ऋण 8.35 फीसदी से और वाहन ऋण 8.70 फीसदी पर ब्याज देगा।

बता दें कि ओबीसी ने नए उत्पाद ऐसे समय में पेश किया है, जब रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को बैंकों से ऋण एवं जमा पर ब्याज दर को रेपो दर से जोड़ने को कहा था।

SBI ने भी उठाया था कदम
भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने कुछ महीनों पहले ही इसकी शुरुआत कर दी थी। एसबीआई के बाद अन्य सरकारी बैंकों ने भी लोन को रेपो रेट से लिंक किया है।

लगातार चौथी बार रेपो रेट में हुई कटौती
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा बैठक में लगातार चौथी बार रेपो रेट में कटौती की थी। फैसले के अनुसार रेपो रेट को घटाकर 5.40 फीसदी कर दिया गया था। खास बात ये है कि नौ सालों में पहली बार रेपो रेट इतना कम हुआ है।