आईफोन 12 सीरीज में लॉन्च होंगे चार मॉडल जानें वैरिएंट वाइस कीमत

Technology

(www.arya-tv.com)  एपल की अपकमिंग आईफोन 12 सीरीज के नई डिटेल सामने आ गई हैं। इन लीक डिटेल्स को जॉन पॉसेर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है, जो पहले भी नए आईफोन SE के बारे में सही जानकारी दे चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज में 4 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। बेस मॉडल आईफोन 12 की शुरुआती कीमत लगभग 48800 रुपए होगी, इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटीना OLED डिस्प्ले मिलेगा। रिपोर्ट में जॉन ने सभी मॉडल की वैरिएंट वाइस कीमत बताई है। उन्होंने दावा किया है कि इसके बाद आईफोन 12 सीरीज के बारे में और कुछ जानना बाकी नहीं रह जाएगा।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल अपनी अपकमिंग आईफोन 12 सीरीज में चार मॉडल आईफोन 12, आईफोन 12 मैक्स (या प्लस), आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स। कंपनी इसे 2021 में लॉन्च करेगी।आईफोन 12

  • यह सीरीज का सबसे छोटा डिवाइस होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा।
  • इसमें 4 जीबी रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में एल्युमिनियम बॉडी मिलेगी।
  • इसमें A14 चिपसेट, 5G कनेक्टिविटी और डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $649 (लगभग 48800 रुपए) और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $749 (लगभग 56400 रुपए) तक होगी।

आईफोन 12 मैक्स (या प्लस)

  • जैसा की नाम से पता चल रहा है कि यह आईफोन 12 से बढ़ा वर्जन होगा।
  • इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। बाकी की फीचर्स आईफोन 12 जैसे ही होंगे।
  • इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $749 (लगभग 56400 रुपए) और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $849 (लगभग 63900 रुपए) तक होगी।

आईफोन 12 प्रो

  • इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलेगा जिसमें प्रो मोशन सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले में 10 बिट कलर डेप्थ मिलेगा।
  • प्रो लाइनअप में 6 जीबी रैम से लैस होगी। यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगी।
  • इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $999 (लगभग 75200 रुपए), 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1099 (लगभग 82700 रुपए) और 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1299 (लगभग 97800 रुपए) तक होगी।

आईफोन 12 प्रो मैक्स

  • इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। जो अन्य किसी भी आईफोन की तुलना में बड़ा होगा। इसके स्पेसिफिकेशन आईफोन 12 प्रो जैसे ही होंगे।
  • इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1099 (लगभग 82700 रुपए), 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1199 (लगभग 90300 रुपए) और 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $1399 (लगभग 10,5000 रुपए) तक होगी।