- जोनल 8 अजीत राय सफाई व्यवस्था के लिए स्वयं सड़क पर उतरे
संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जोनल अधिकारी अजीत राय क्षेत्र में तेजी के साथ जगह-जगह फागिंग अर्थात साफ,सफाई,छिड़काव का काम टीम ले कर करवा रहे हैं जिससे की संक्रामक रोगों पर विजय प्राप्त की जा सके और उनके रहते हुए क्षेत्र में इस समय सफाई की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है यह ऐसे अधिकारी है कि जो कि क्षेत्र में सुबह 5:00 बजे से ही भ्रमण पर निकल आते हैं इनके एक्टिव रहने पर इनके नीचे काम करने वाले सभी अधिकारी एक्टिव नजर आ रहे हैं।
सफाई व्यवस्था में विद्यावती तृतीया का हाल बेहाल है जगह-जगह पर सीवर बह रहे हैं शिकायत करने के बावजूद भी थोड़ा बहुत काम करके ही इति कर लिया जाता है 6 नंबर पंप के पास सीवर की स्थिति बहुत ही खराब है इतना बदबू दार पानी सड़क पर बहता है जो की लिखा नहीं जा सकता।