राशि परिवर्तन: सूर्यदेव का मीन राशि में हुआ प्रवेश, सभी राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

National

(www.arya-tv.com) सूर्यदेव 14 मार्च को सायं 6 बजकर 1 मिनट पर कुंभ राशि की यात्रा समाप्त करके मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 13 अप्रैल की मध्य रात्रि बाद 4 बजकर 31 तक गोचर करेंगे उसके बाद मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इनके मीन राशि पर यात्रा के समय शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा।

पुनः चैत्र नवरात्र से शुभ कार्य आरंभ होंगे। सिंह राशि के स्वामी सूर्य तुला राशि में नीचराशिगत संज्ञक तथा मेष राशि में उच्चराशि का संज्ञक माने गए हैं। इनके राशि परिवर्तन का सभी बारह राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योति विश्लेषण करते हैं।

मेष राशि
राशि से हानिभाव में गोचर करते हुए सूर्य आपको अत्यधिक भागदौड़ और खर्च का सामना करवाएंगे। स्वास्थ्य विशेष करके बाईं आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहना होगा।

शरीर में भी कैल्शियम की कमी न होने पाए।झगड़े विवाद से दूर रहें और कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे।

वृषभ राशि
राशि से लाभभाव में गोचर करते हुए सूर्य विषम परिस्थितियों से तो मुक्ति प्रदान करेंगे किंतु परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से मतभेद गहरा सकता है ऐसे में अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न न होने दें।

पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति बढ़ सकती है जिसके परिणामस्वरूप आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतनशील रहें। मित्रों एवं संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत।