आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 लोगों की मौत:दोस्त को बचाने में दो लोगों की गई जान

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में दशहरे के दिन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में चार की मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस सभी मामलों में कानूनी कार्रवाई में करने में जुटी हुई है।

पहला मामला आगरा के थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी का है। यहां भैरों मंदिर के पास घाट पर पीपे वाला पुल पानी की अधिकता के चलते बंद है। दोपहर 1 बजे के लगभग विमल 21 पुत्र श्याम और रविन्द्र 19 पुत्र गुलाब परिवार के साथ घर पर स्थापित देवी प्रतिमाओं को विसर्जित करने गए थे।

इस दौरान पानी में उतर कर प्रतिमा विसर्जित करने के चक्कर मे रविंद्र फिसल गया और उसे बचाने के लिए विमल ने उसका हाथ पकड़ा। पानी के तेज बहाव में विमल भी खुद को संभाल नहीं पाया और वो भी गहरे पानी में चला गया।

पुलिस की उदासीनता से लोगों में रोष

पुलिस ने नगला बूढ़ी आनंदी माता मंदिर के द्वार पर बैरिकेडिंग लगा कर विसर्जन के लिए जाने पर रोक लगाई थी पर पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते लोग अंदर घाट के लिए निकल गए। 1 बजे की घटना के बाद पुलिस की गोताखोरों की टीम शाम चार बजे पहुंची और उसके बाद पेट्रोल के इंतजार में बोट लेकर बैठी रही। साढ़े 5 बजे के बाद पेट्रोल की व्यवस्था होने पर दोनों युवकों को ढूंढना शुरू किया गया।

सिकंदरा में युवक के डूबने पर पहुंचा फोर्स

थाना सिकंदरा के अकबरा क्षेत्र में यमुना घाट पर विसर्जन के दौरान तेज बहाव में शिवम नामक युवक बह गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।सूचना मिलते ही सीओ मयंक तिवारी, इंस्पेक्टर आंनद शाही फोर्स के साथ मौके अपर पहुंचे और गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश शुरू कर दी है।

राजस्थान बॉर्डर पर युवक बहता हुआ दिखा

सैयां थाना क्षेत्र के जाजउ राजस्थान बार्डर पर पार्वती नदी के घाट पर मूर्ति विसर्जन को आये युवक बहते दिखाई दिया। लोगों के हंगामे को सुनकर आई पुलिस उन्हें काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त 25 वर्षीय हरी पुत्र अशोक निवासी मलपुरा इटौरा के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।