यूपी ने फिर बनाया रिकॉर्ड, अब इस मामले में बना नंबर वन राज्य, जुड़ी एक और उपलब्धि

Uncategorized

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के मामलों में बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. यूपी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. योगी सरकार ने पहले स्थान पर बरकरार रहते हुए देश में सबसे ज्यादा आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.

सीएम दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जोर देते रहे हैं और अधिकारियों को राज्य के हरेक जरुरतमंद नागरिक के पास आयुष्मान कार्ड दिए जाने के निर्देश देते रहे हैं. जिसका नतीजा ये है कि आज राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं.

सीएम योगी ने भी दी बधाई
यूपी राज्य की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी और कहा, ‘प्रदेश वासियों को बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश अपने 5 करोड़ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड का ‘सुरक्षा कवच’ प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. यह उपलब्धि ‘नए उत्तर प्रदेश’ में पात्र जन तक योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच को सुनिश्चित करने के हमारे संकल्प की एक झांकी है. ‘नए उत्तर प्रदेश’ में धनाभाव के कारण कोई निर्धन इलाज से वंचित न रहे, यह डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.’

अब तक बने इतने आयुष्मान कार्ड
यूपी में अब तक 5,00,17,920 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. राज्य के करीब 3716 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत आते हैं. इस योजना के तहत अब तक 34,81,252 हेल्थ क्लेम किए गए हैं, जिनमें से 32,75,737 लोगों को हेल्थ क्लेम का भुगतान भी कर दिया गया है. कुल मिलाकर 92.48 फीसद क्लेम का निस्तारण किया जा चुका है.

आयुष्मान कार्ड के मामले में राम नगरी अयोध्या भी पीछे नहीं है. यहां पर अब तक क़रीब 8,37,700 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. इस जनपद में 16 सरकारी और 19 प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है. इस योजना के तहत अयोध्या में पंचायत सहायक, कोटेदार एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर मोबाइल एप के ज़रिए ये कार्ड बनवाए गए हैं.

आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाभार्थी परिवार को एक साल में पांच लाख रुपये के मुफ्त उपचार की व्यवस्था की गई है. ये योजना पाँच साल पहले लागू की गई थी. बीते साल 17 सितंबर 2023 तक यूपी में 3.06 करोड़ कार्ड ही बनाए गए थे. लेकिन इन आठ महीनों में इसे मिशन बनाकर काम किया गया और सर्वाधिक 1.94 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं.