वाराणसी में लस्सी बनाते बच्चे के पास पहुंचे सीएम योगी, पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा, फिर दी ये सलाह

# ## Varanasi Zone

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर थे. इस दौरान उनका एक तस्वीर काफी सुर्खियों में है. दरअसल वाराणसी के काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद बच्चों के साथ एक अलग ही रंग में नजर आए. उन्होंने न सिर्फ बच्चों को चॉकलेट दिया बल्कि लस्सी के एक दुकान पर मौजूद बच्चे से भी हाल-चाल जाना.

लस्सी बना रहे बच्चे के पास पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर थे. इस दौरान जब वह काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे, तभी उनकी नजर एक दुकान पर पड़ी जहां एक बच्चा लस्सी बना रहा था. बच्चें को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसके पास पहुंच गए और उन्होंने न सिर्फ हंसते हुए बच्चे का हाल-चाल जाना. बल्कि पढ़ाई लिखाई के बारे में भी पूछा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दुकान पर बैठे बच्चे को चॉकलेट भी दिया और खूब मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी. इसी स्थल पर उनकी नजर कुछ अन्य बच्चों पर पड़ी जहां उन्होंने सबको पास बुलाकर सबका हाल-चाल जाना और सभी को चॉकलेट भी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री से चॉकलेट पाकर सभी बच्चे काफी खुश नजर आए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस दौरान एक अलग ही रंग में दिखे.

विधि विधान से काशी कोतवाल और काशी विश्वनाथ में किया दर्शन पूजन
 जनपद वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर के साथ-साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में भी विधि विधान से दर्शन पूजन किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. अलग-अलग जगह पर लोगों ने उनका हर हर महादेव और जय श्री राम के जय घोष के साथ स्वागत किया.