लखनऊ चिड़ियाघर बंद, इस वजह से हुआ फैसला, जानें कब से खुलेगा?

# ## UP

गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खाँ प्राणी उद्यान में एक बाघिन की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट आ गई है. बाघिन की रिपोर्ट में Avian Influenza H5 (बर्ड फ्लू)  से मौत की पुष्टि हुई है. अब संक्रमण के खतरे को देखते हुए लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान को 14 मई से 20 मई 2025 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि इस दौरान सभी जानवरों की सघन निगरानी की जाएगी और किसी भी लक्षण पर तत्काल उपचार की व्यवस्था की जाएगी. गौरतलब है कि प्रदेश में  H5 एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की है.

संकृमण रोकने के लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को किया निर्देशित
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सबसे अधिक प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित की जाए. सीएम ने कहा कि इस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइनों के अनुरूप सभी आवश्यक कदम तत्परता से उठाए जाएं.

इसके अलावा उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राणी उद्यान परिसरों को लगातार समय समय पर सैनेटाइज किया जाए और आवश्यकता पड़ने पर ब्लो टॉर्चिंग की प्रक्रिया भी अपनाई जाए. साथ ही सभी वन्य जीवों और पक्षियों की जांच की जाए, और उनके आहार की पूरी जांच के बाद ही उन्हें खाना दिया जाए.

कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश
सभी कर्मचारियों को एवियन इंफ्लुएंजा से जुड़ी हुई पूरी जानकारी देने और उन्हें पीपीई किट के साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाने का निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया है.