‘भेड़िया हमला करते दिखे तो गोली मार दो’, बहराइच पहुंचे CM योगी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

UP

(www.arya-tv.com)  यूपी के जनपद बहराइच की महसी तहसील के आसपास के करीब 50 से अधिक गांवों में भेड़िए का आतंक जारी है. यहां के लोग करीब दो महीने से डर के साए में जी रहे हैं. आदमखोर भेड़िए करीब दस से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. भेड़िए के सॉफ्ट टारगेट बच्चे और महिलाएं हैं. आदमखोर भेड़िए  के हमलों से बचने के लिए वन विभाग की टीम और शूटर लगातार इलाका खंगाल रहे हैं. इस बीच रविवार (15 सितंबर) को सीएम योगी बहराइच पहुंचे और भेड़िए हमले के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उनसे बात की.

बहराइच में आदमखोर भेड़िये के आतंक के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार( 15 सितंबर) को यहां पहुंचे. इस दौरान सीएम ने पीड़ितों को फल, वस्त्र आदि भेंट किया. पीड़िता परिवारों मुलाकात की. सीएम योगी ने पहले ही पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयाता राशि उपलब्ध करा दी है. सीएम योगी ने आज बहराइच में भेड़ियों के हमले से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया.

हमला करता दिखे भेड़िए तो गोली मार दो-सीएम योगी,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारी 165 वन विभाग की टीम यहां मौजूद है.पहली प्राथमिकता भेड़िये को रेस्क्यू करना है. यहां 4 थर्मल ड्रोन लगाए गए हैं. अगर वहां हिंसा होती दिखे और जनहानि करने से पहले ही उसे गोली मारने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन यह अंतिम विकल्प है, लेकिन इससे पहले तमाम अन्य विकल्पों पर सभी काम किया जा रहा है.”

सीएम योगी ने की भेड़िए के हमले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात 

बहराइच दौरे को लेकर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”जनपद बहराइच में मानव-वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित परिवारों से आज भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा अपनी संवेदना व्यक्त की. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने बेहतर समन्वय से इस परिस्थिति का सामना किया और आम जनमानस के मन में एक विश्वास उत्पन्न किया है. जब तक यह पूरा क्षेत्र वन्यजीवों के खतरे से मुक्त नहीं हो जाता है, वन विभाग की टीम इस क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा हेतु पूरी सतर्कता व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी.”

बहराइच में पांच भेड़िए रेस्क्यू किए गए-सीएम योगी 

सीएम योगी ने कहा कि बहराइच जनपद के इस महसी विधानसभा क्षेत्र के नदी से सटे पूरे क्षेत्र में लगभग पिछले दो माह से भेड़ियों के आतंक के कारण कुछ जाने भी गईं. और कुछ बच्चों को यहां पर भेड़ियों ने अपना शिकार भी बनाया. यहां के अधिकारियों ने जब मुझे इसके बारे में जानकारी दी तो मैं प्रशासन को एक अभियान चलाने को लेकर तत्काल निर्देश भी दिया था, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को टीम के साथ यहां पर भेजा गया था. इस क्षेत्र में पिछले दो महीने में आठ जनहानि 20-25 किलोमीटर के दायरे में ये हुआ है. यहां पर अब तक पांच भेड़िए रेस्क्यू किए गए हैं. एक भेड़िए अब तक नहीं पकड़ा गया है.

17 जुलाई को देखने को मिली थी पहली घटना 

ऐसी घटनाएं तब होती हैं, जब जिन क्षेत्रों में ये जंगली जानवर रहते हैं और वहां पर पानी घूस आता है तो ये जंगली जानवर अन्य स्थानों की ओर प्रस्थान करते हैं और शिकार की तलाश में कभी कभी ये मानव बस्ती के नज़दीक आ जाते हैं. मानव बस्ती के पास जहां भी आसान शिकार मिलता है तो वहां पर ये हमले देखने को मिलते हैं. इस बार भी जब सरयू नदी में पानी बढ़ा और उसके पूरे क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही हो गई थी और 17 जुलाई को यहां पहली घटना देखने को मिली थी. जब एक वर्ष के एक बच्चे को भेड़िए ने उठाकर के अपना शिकार बना लिया था. इसके बाद यह लगातार चलता रहा. 

खतरे से निपटने के लिए टीम तैनात 

सीएम योगी ने कहा कि मैंने इन सभी गांवों को अभी सर्वे भी किया है और मैंने देखा है कि जनजीवन सामान्य है, लेकिन सतर्कता की आवश्यकता है. इस खतरे को टीम जब तक खत्म नहीं कर देती है, टीम तब तक यहां रहेगी. उन्होंने कहा कि टीम यहां तैनात रहकर के पूरी सतर्कता के साथ जनता की सेवा के लिए और सभी व्यक्ति को इस खतरे से बचाने के लिए यहां पर पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेगी.