- 21 जून को आशियाना में योग शिविर का आयोजन होगा
आशियाना परिवार लखनऊ द्वारा 21 जून को सुबह 5.30 से द्विवेदी पार्क सेक्टर. K में बड़े स्तर पर एक योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी एक तैयारी बैठक कोर कमेटी के सदस्यों के साथ 17 जून को शाम 6.30 से 7.30 तक जगदंबेस्वर महादेव मंदिर आशियाना में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आशियाना परिवार लखनऊ के अध्यक्ष आर.डी.द्विवेदी ने की, इस बैठक में हरपाल सिंह जग्गी पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश/उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी एवं महासचिव उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की विशेष उपस्थिति रही। आशियाना परिवार की ओर से स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर आर.डी. द्विवेदी,अशोक अवस्थी,सत्येंद्र शर्मा, भारत शर्मा, किरण पांडे और भी सदस्य गण मौजूद रहे।