शाओमी ने लॉन्च किया Mi Box 4K, पुराने TV को बना देगा ‘स्मार्ट’

Technology

(www.arya-tv.com) चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ओर से भारत में आज 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला धांसू Mi 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया और इसी के साथ कंपनी एक और खास प्रॉडक्ट लेकर आई है। शाओमी ने Mi Box 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस भी इस ऑनलाइन ओनली इवेंट में लॉन्च किया है और इसकी मदद से पुराने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकेगा। यूट्यूब लाइव में लॉन्च इस प्रॉडक्ट को HDMI पोर्ट की मदद से किसी TV से कनेक्ट किया जा सकेगा।

Xiaomi TV Box की कीमत

शाओमी के टीवी बॉक्स को बायर्स शाओमी के ऑनलाइन स्टोर, Mi होम स्टोर्स, Mi स्टूडियो और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। इसकी कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी गई है। Mi TV बॉक्स की सेल 10 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। शाओमी ने एक्साइटिंग ऑफर्स भी इस प्रॉडक्ट पर देने का फैसला किया है।

Xiaomi TV Box के फीचर्स
कंपनी का Mi TV Box 4K टेबल-टॉप पर रखने के लिए डिजाइन किया गया है और एचडीएमआई केबल कनेक्टिविटी ऑफर करता है। इस डिवाइस में क्वॉड कोर Amlogic प्रोसेसर दिया गया है। यह 2 जीबी रैम और ऐप्स के लिए 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। सपॉर्टेड कंटेंट प्लैटफॉर्म्स पर यह डिवाइस 4K स्ट्रीमिंग ऑफर करता है और HDR 10 का सपॉर्ट भी यूजर्स को मिलेगा। डिवाइस की मदद से 4K और HDR दोनों तरह का कंटेंट टीवी पर देखा जा सकेगा।

स्ट्रीमिंग सर्विसेज का सपॉर्ट
Mi Box 4K में कंपनी के बाकी स्मार्टटीवी जैसा पैचवॉल इंटरफेस तो नहीं मिलेगा लेकिन यह स्टॉक Android TV इंटरफेस के साथ आता है। इस डिवाइस में यूजर्स को USB पोर्ट के अलावा 3.5mm हेडफोन का डिजिटल आउट सॉकेट भी दिया गया है। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से भी इससे वायरलेस हेडफोन या स्पीकर्स कनेक्ट किए जा सकते हैं। बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फीचर के अलावा यह ढेरों विडियो और ऑडियो फॉरमेट्स सपॉर्ट के साथ आता है। इसकी मदद से सामान्य टीवी पर ऐमजॉन प्राइम या नेटफ्लिक्स जैसे प्लैटफॉर्म्स के शो देखे जा सकेंगे।