शाओमी का Mi मिक्स फोल्ड 2 फोन:इसमें 8-इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्लस प्रोसेसर

# ## Technology

(www.arya-tv.com)शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन के अपडेट मॉडल में बड़ी स्क्रीन मिलेगी। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी मी मिक्स फोल्ड 2 के कवर पर 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो अनफोल्ड होने के बाद 8-इंच में बदल जाएगा। शाओमी के दूसरे फोल्डेबल फोन में भी इंटरनल स्‍क्रीन पर बेहतरीन क्रीज मिलेगी। इस फोल्‍डेबल फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और डिजाइन से जुड़ी जानकारी भी लीक हुई है। फोन को बुक-स्टाइल का फोल्डिंग डिजाइन और स्नैपड्रैगन 8 जनेरेशन 1 प्लस प्रोसेसर मिल सकता है।

नए फोल्डेबल फोन में 8-इंच का डिस्प्ले
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि शाओमी Mi मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन में आंखों के प्रोटेक्‍शन के लिए DC डिमिंग फीचर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5-इंच और 8-इंच का डिस्‍प्‍ले मिलेगा। Mi मिक्स फोल्ड के कवर डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट दिया था। नए फोल्डेबल फोन के इंटरनल डिस्‍प्‍ले में LTPO टेक्नोलॉजी मिलेगी। मिक्स फोल्ड की तुलना में इसकी क्रीज बहुत बेहतर होगी। माना जा रहा है कि मिक्स फोल्ड 2 की स्क्रीन में मिक्स फोल्ड की तुलना में पतली क्रीज मिलेगी।

इसी साल लॉन्च होगा Mi फोल्ड 2 फोल्‍डेबल
टिप्‍सटर के मुताबिक, मिक्स फोल्ड 2 फोल्‍डेबल फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्लस प्रोसेसर मिलेगा। इसके चिपसेट का मॉडल नंबर SM8475 है। ये चिपसेट TSMC के 4nm मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्लेटफॉर्म पर आधारित है और कई इम्‍प्रूवमेंट पेश करता है। इस फोल्‍डेबल फोन को इस साल के मिड में लॉन्‍च किए जाने की उम्मीद है। शाओमी ने अभी मिक्स फोल्ड को इंडिया में लॉन्‍च नहीं किया है। ऐसे में इसके अपडेट मॉडल के भी भारत में आने की स्थिति अभी साफ नहीं है।

शाओमी 12 अल्ट्रा भी लॉन्च किया जाएगा
शाओमी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 12 अल्ट्रा मई में चीन में लॉन्‍च किया जा सकता है। यह पिछले साल आए Mi 11 अल्ट्रा का अपग्रेड मॉडल होगा। शाओमी 12 अल्ट्रा को नए प्रीमियम स्‍मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर सकती है। यह शाओमी 12, शाओमी 12 प्रो और शाओमी 12X स्मार्टफोन्‍स को लीड करेगा। माना जा रहा है कि शाओमी 12 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्लस प्रोसेसर मिलेगा। जो शाओमी 12 प्रो में दिए गए प्रोसेसर का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन में 4,860mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है।